जोमैटो ने शाहरुख खान को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-08-2025
Zomato made Shahrukh Khan its brand ambassador
Zomato made Shahrukh Khan its brand ambassador

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
खाद्य एवं पेय सामग्री की आपूर्ति करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की शुक्रवार को घोषणा की.
 
जोमैटो ने बयान में कहा कि खान हाल ही में जोमैटो के नवीनतम अभियान ‘फ्यूल योर हसल’ में दिखाई दिए थे.
 
इसमें कहा गया, ‘‘ इस अभियान और इस सहयोग के माध्यम से, जोमैटो का लक्ष्य हर उस व्यक्ति के साथ जुड़ना है जो वास्तव में कड़ी मेहनत और निरंतरता में विश्वास करता है और भोजन के साथ उनकी यात्रा का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.
 
जोमैटो के विपणन प्रमुख साहिबजीत सिंह साहनी ने कहा कि खान लाखों लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और उनकी महत्वाकांक्षा को बढ़ावा देते हैं.
 
खान ने कहा, ‘‘ जोमैटो की कहानी मेहनत, नवाचार और लोगों को उनकी पसंदीदा चीज - बेहतरीन भोजन के करीब लाने के प्रेम की कहानी है। यह एक ऐसा सफर है जो मेरे साथ गहराई से जुड़ा है और मैं एक ऐसे ब्रांड का हिस्सा बनकर खुश हूं जो पूरे भारत में एक घरेलू नाम बन गया है.