आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
अभिनेत्री गौहर खान ने अपने बेटे जीहान का चेहरा दुनिया को दिखाया.गौहर अपने पति ज़ैद दरबार के साथ इस समय उमरा करने के लिए मक्का में हैं.उन्होंने उमरा के दौरान काबा शरीफ के सामने अपने बेटे की तस्वीर ली, जिसमें बच्चे का चेहरा साफ नजर आ रहा है.
बता दें कि यह पहली बार है जब गौहर खान ने अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. वह तीन दिन पहले पैगंबर की मस्जिद पहुंची थीं, जहां की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं, जिसके बाद वह उमरा करने के लिए मक्का पहुंची हैं.
बेबी का चेहरा देख क्या बोले लोग?
एक शख्स ने लिखा है, ''माशाअल्लाह जेहू, क्यूट.'' एक ने लिखा, ''वाह, वह बिल्कुल मनमोहक है! आप सभी को एक साथ इस अविश्वसनीय यात्रा पर निकलने के लिए ढेर सारा प्यार और खुशी की शुभकामनाएं!'' एक ने लिखा, ''हे भगवान.वह बिल्कुल आपके जैसा दिखता है गौहर खान भगवान भला करे.'' एक का कहना था, ''ज़ेहानू तुम अचानक ज़ैद की तरह कैसे दिख रहे हो!!!''
एक ने लिखा, ''हर मां के लिए उसका बच्चा सुंदर होता है.'' इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं.
2020 में हुई थी शादी
गौहर खान और ज़ैद दरबार ने 25दिसंबर 2020शादी की थी.उसके दो साल बाद 2022में गौहर ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था.इस पोस्ट के साथ उन्होने लिखा, ''बस अपने छोटे राजकुमार को सर्वशक्तिमान के घर से दुनिया को पहला सलाम देना चाहता था, !क्या वह हमारे सनशाइन से प्रसन्न होंगे! आमीन, हमारा ज़ेहान.'' गौहर खान का वीडियो वायरल होते ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है.