गौहर खान बनीं दूसरे बेटे की माँ, सोशल मीडिया पर साझा की खुशखबरी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-09-2025
Gauhar Khan became mother of second son, shared the good news on social media
Gauhar Khan became mother of second son, shared the good news on social media

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान एक बार फिर माँ बन गई हैं। 1 सितंबर को उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। गौहर ने इसी साल मई में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक शेरनी और उसके दो शावकों की तस्वीर साझा करते हुए इस खुशखबरी को सार्वजनिक किया। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा:“बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम। हमारे राज्य का सबसे नया सदस्य उसके भाई के रूप में आ गया है। अल्हम्दुलिल्लाह। प्यार और आभार – गौहर और जायद।”

सितारों ने दी बधाइयाँ

गौहर की इस पोस्ट पर शुभकामनाओं की बौछार हो गई। दीया मिर्ज़ा, आयशा खान, स्वरा भास्कर, अमायरा दस्तूर, सोफी चौधरी समेत कई कलाकारों ने माँ और नवजात शिशु के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

शादी और परिवार

गौहर खान और संगीत निर्देशक इस्माइल दरबार के बेटे जायद दरबार की सगाई नवंबर 2020 में हुई थी और उसी साल दिसंबर में दोनों ने शादी की।

  • दिसंबर 2022 में गौहर पहली बार गर्भवती हुईं और मई 2023 में उन्होंने अपने पहले बेटे जेहान को जन्म दिया।

  • अब, शादी के पाँच साल पूरे होने पर, यह कपल अपने दो बेटों के साथ खुशहाल जीवन जी रहा है।