'The Bengal Files' controversy: Vivek Agnihotri and Pallavi Joshi appeal to the President for help
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज़ को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप की अपील की है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को एक ओपन लेटर लिखकर आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में फिल्म पर ‘अनौपचारिक बैन’ लगाया जा रहा है.
5 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली ‘द बंगाल फाइल्स’ अविभाजित बंगाल में 1940 के दशक के साम्प्रदायिक दंगों, डायरेक्ट एक्शन डे और 1946 के नोआखली दंगों के दर्दनाक इतिहास को उजागर करती है.
पल्लवी जोशी ने अपने पत्र में लिखा, “सम्माननीय राष्ट्रपति महोदया, भारी मन से आपसे गुहार लगा रही हूं। ‘द बंगाल फाइल्स’, फाइल्स ट्रिलॉजी का अंतिम हिस्सा है। यह डायरेक्ट एक्शन डे के दौरान हुए हिंदू नरसंहार, नोआखली की विभीषिका और विभाजन के दर्द को सामने लाती है। लेकिन बंगाल में सच्चाई पर हमला हो रहा है. फिल्म के ऐलान के सालों पहले ही मुख्यमंत्री ने इसका मज़ाक उड़ाया था। अब हमारे परिवार को धमकियां दी जा रही हैं और थिएटर मालिकों को डराया जा रहा है, जिससे वे फिल्म दिखाने से इंकार कर रहे हैं। कोई आधिकारिक बैन नहीं है, लेकिन अनौपचारिक बैन ने फिल्म को जनता तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया है.
उन्होंने यह भी लिखा कि पद्मभूषण अभिनेता विक्टर बनर्जी और कई बंगाली संगठनों ने भी इस फिल्म के समर्थन में राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। पल्लवी ने फिल्म को “सिनेमा ऑफ ट्रुथ” बताते हुए कहा, “यह मां भारती की पुकार है, जख्मी लेकिन अडिग। यह एक ऐसी कहानी है जो जिंदा रहने और उम्मीद बनाए रखने की कहानी है। आप एक महिला हैं जो समाज के हाशिये से देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंची हैं, इसलिए आप इस दर्द को समझ सकती हैं। मैं फिल्म के लिए नहीं, कला और सच्चाई के लिए जगह मांग रही हूं.
विवेक अग्निहोत्री ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “‘द बंगाल फाइल्स’ के प्रोड्यूसर के तौर पर मुझे दुख है कि बंगाल में मल्टीप्लेक्स चेन राजनीतिक दबाव और धमकियों के कारण फिल्म रिलीज़ करने से मना कर रही हैं। मैं आपसे हस्तक्षेप करने की प्रार्थना करता हूं ताकि मेरे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो और फिल्म बंगाल में शांति से रिलीज़ हो सके.
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी सरकार के दौरान ‘स्पष्ट सेंसरशिप’ हुई है। उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ के मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद फिल्म को रिलीज़ से रोका गया था.
‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जिन्होंने 2022 में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिए सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं.