फरमान हैदर ने समृद्धि शुक्ला के साथ डेटिंग की अफवाहों को किया खारिज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-08-2023
Farman Haider and Samridhi Shukla
Farman Haider and Samridhi Shukla

 

मुंबई. एक्टर फरमान हैदर ने 'सावी की सवारी' की को-स्टार समृद्धि शुक्ला के साथ डेटिंग की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. एक्टर फरमान हैदर ने कहा कि समृद्धि शुक्ला एक अच्छी दोस्त हैं. हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग है. हम अच्छा प्रोफेशनल रिश्ता साझा करते हैं. असल जिंदगी में हमारे बीच कोई लव एंगल नहीं था. महीनों पहले मीडिया में चर्चा थी कि हम साथ हैं जो सच नहीं था.

हैदर ने कहा कि मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया और मैं ऐसा व्यक्ति भी नहीं हूं जो इस तरह के झूठे संबंधों का आनंद उठाता हो. फरमान ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर्सन नहीं हैं. इसके अलावा एक्टर ने आगे कहा कि मैं अपने सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं हूं. लेकिन, कई बार हमें रील बनाकर अपने शो को प्रमोट करने की जरूरत पड़ती है. हमारे फैंस और शो के दर्शकों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जो हमें एक साथ देखना चाहते हैं. इसलिए अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए हम हमेशा एक साथ रील बनाते हैं. इससे हमें प्यार नहीं होता. अब समय आ गया है, लोगों को बड़ा होना होगा और सोशल मीडिया पर हमें आंकना बंद करना होगा.

'सावी की सवारी' का प्रीमियर 22 अगस्त, 2022 को हुआ और इसमें फेनिल उमरीगर, इंदिरा कृष्णन, मानसी श्रीवास्तव, स्नेहा चौहान जैसे पॉपुलर कलाकार शामिल हैं. यह कलर्स कन्नड़ सीरीज 'मिथुना राशी' का रूपांतरण (अडॉप्टेशन) है.

 


ये भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐलान- 23 अगस्त होगा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस और चंद्रयान 3 टचिंग प्वाइंट ‘शिव शक्ति’ बिंदू’


ये भी पढ़ें :  चंद्रविजयः चंद्रयान-3 कामयाबी, एक ही झटके में 13 कंपनियों के शेयर चढ़े 33.32 फीसद, पूंजी बढ़ी 20,000 करोड़



ये भी पढ़ें : भारतीय उलेमा को अपने विचारों में बदलाव की क्यों है जरूरत ?

 
ये भी पढ़ें : किसकी नजरे-बद से पामाल हुआ मेवात का भाईचारा ?