फरहान अख्तर 'लक्ष्य' और 'भाग मिल्खा भाग' के बाद लद्दाख में कर रहे एक और फिल्म की शूटिंग, शेयर की फोटो

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-08-2024
Farhan Akhtar
Farhan Akhtar

 

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए इन दिनों लद्दाख में हैं. फरहान अख्तर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर अपने अकाउंट पर लद्दाख के एक इलाके की फोटो को शेयर किया है.

फरहान ने फोटो शेयर कर एक कैप्शन लिखा, “फिल्म ‘लक्ष्य’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ के बाद एक बेहद खास फिल्म की शूटिंग के लिए वापस लद्दाख आ गया हूं. जल्द ही इसकी जानकारी शेयर की जाएगी. इस पर नजर रखें.”

एक्टर और डायरेक्टर की पोस्ट के बाद प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अनुमान लगाया कि वह फिल्म ‘डॉन 3’ या ‘जी ले जरा’ की शूटिंग कर रहे होंगे.

अभिनेता फरहान के आगामी प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है. लेकिन, फिलहाल के लिए इस फिल्म से संबंधित जानकारी को गुप्त ही रखा गया है.

फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' पर लंबे समय से काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन, फिल्म के मेकर्स ने मुख्य भूमिका के लिए रणवीर सिंह के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले वह फरहान के साथ ‘दिल धड़कने दो’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. डॉन-3, 'डॉन' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इसके पहले दो पार्ट में बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान नजर आए थे.

साल 2006 में आई फिल्म डॉन में शाहरुख खान पहली बार नजर आए थे. ये फिल्म अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर 'डॉन' का रीमेक है. इस फिल्म को सलीम-जावेदी की जोड़ी ने लिखा था. फरहान अख्तर, लेखक जावेद अख्तर और सलमान खान, लेखक सलीम खान के बेटे हैं.

फरहान अख्तर ने 13 साल पहले आखिरी बार 'डॉन 2' फिल्म का निर्देशन किया था. हालांकि, उन्होंने इसके बाद से एक्टर के तौर पर कई बड़े प्रोजेक्ट किए. इस दौरान वह कई फिल्मों में अलग-अलग भूमिका में नजर आए. उनकी एक्टिंग को प्रशंसकों ने भी जमकर सराहा.

फरहान अख्तर हाल ही में प्राइम वीडियो सीरीज ‘द एंग्री यंग मेन’ में अपने पिता के सफर पर बात करते हुए दिखाई दिए. यह वेब सीरीज जावेद अख्तर और सलीम खान पर आधारित है. सलीम-जावेद की जोड़ी ने एक साथ मिलकर कई फिल्में लिखीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचा.

 

ये भी पढ़ें :   जमात-ए-इस्लामी हिंद का सितंबर 2024 में यौन हिंसा के खिलाफ देशव्यापी अभियान
ये भी पढ़ें :   चिनार पुस्तक महोत्सव में दिखा कश्मीर के लोगों का ‘ उर्दू प्रेम ’
ये भी पढ़ें :   भारतीय राजनीति के टॉप 9 प्रमुख कानूनी विशेषज्ञों में से एक: मुजफ्फर हुसैन बेग
ये भी पढ़ें :   न्मदिवस : फ़िराक़ गोरखपुरी साहब के क्या कहने !