अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का मुंबई प्रीमियर सितारों से सजा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-07-2025
Anupam Kher's film 'Tanvi the Great's' Mumbai premiere a star-studded event
Anupam Kher's film 'Tanvi the Great's' Mumbai premiere a star-studded event

 

मुंबई 

अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का भव्य प्रीमियर गुरुवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC), मुंबई में आयोजित किया गया। यह इवेंट बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से जगमगा उठा।

सितारों की महफ़िल

स्क्रीनिंग में अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर, बेटे सिकंदर खेर, फिल्ममेकर महेश भट्ट, सोनी राजदान, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और टीकू शारदा, दिग्गज अभिनेता गुलशन ग्रोवर, गायक अनूप जलोटा समेत कई नामी चेहरे शामिल हुए। गुलशन ग्रोवर ने मरून कलर का सूट पहनकर मीडिया के लिए पोज़ दिए।

अनुपम खेर की भतीजी तन्वी, जो इस फिल्म की प्रेरणा का अहम हिस्सा हैं, उन्होंने भी रेड कार्पेट पर लीड कास्ट शुभांगी दत्त और अनुपम खेर के साथ पोज़ किया।

दिल्ली में हुआ था एक्सक्लूसिव प्रीमियर

इससे पहले, फिल्म का विशेष प्रीमियर दिल्ली में हुआ था, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिरकत की। उन्होंने फिल्म की तारीफ़ करते हुए कहा—“यह थीम इतनी खूबसूरत और सफल है कि देश और दुनिया के हर बच्चे के लिए इसे देखना ज़रूरी है। दिल्ली सरकार की ओर से हम इसे अधिक से अधिक बच्चों को दिखाना चाहेंगे। यह प्रेरणादायक, दिल को छू लेने वाली और देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म है।”

सीएम रेखा गुप्ता ने अनुपम खेर और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा—“यह फिल्म बच्चों की उन भावनाओं से जुड़ी है, जिसे दुनिया नहीं देख पाती। ऐसे ख़ास विषय पर फिल्म बनाने के लिए अनुपमजी और उनकी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं।”

फिल्म की थीम और स्टारकास्ट

फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में डेब्यू कर रहीं शुभांगी दत्त के साथ जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण टक्कर अहम किरदारों में नज़र आएंगे। यह फिल्म ऑटिज़्म और भारतीय सेना पर आधारित है।

कान्स, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और लंदन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिल चुका है। साथ ही, नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और सदर्न कमांड, पुणे में हुए स्पेशल प्रीव्यू में भी इसे ख़ूब सराहा गया।

 फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।