शूटिंग हादसे के बाद अक्षय कुमार बने स्टंटमैन के रखवाले

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-07-2025
Akshay Kumar became the protector of the stuntman after the shooting accident
Akshay Kumar became the protector of the stuntman after the shooting accident

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

बॉलीवुड में देशभक्ति और एक्शन फिल्मों की बात हो और अक्षय कुमार का नाम न आए, यह मुश्किल है। लेकिन इस बार खिलाड़ी कुमार ने सिर्फ़ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल ज़िंदगी में भी ऐसा कदम उठाया है, जिसने पूरी इंडस्ट्री में मिसाल कायम कर दी है।

हादसे के बाद उठाया बड़ा कदम

हाल ही में एक दर्दनाक हादसे ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया। राजू नामक एक स्टंटमैन की मौत तमिल अभिनेता आर्या की फिल्म की शूटिंग के दौरान फाइट सीन करते समय हो गई। इस घटना के बाद स्टंट कलाकारों की सुरक्षा को लेकर सवालों की बौछार होने लगी।

इसी बीच अक्षय कुमार ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने भारत भर के 650 से अधिक स्टंटमैन और स्टंटवुमन की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है।

650 स्टंट कलाकारों को सुरक्षा कवच

स्टंट मैनेजर विक्रम दहिया—जिन्होंने धड़क 2, जिगरा, गुंजन सक्सेना और अंतिम जैसी फिल्मों में काम किया है—ने जानकारी दी कि अक्षय ने सभी स्टंट आर्टिस्ट के लिए स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा की व्यवस्था कर दी है।

उन्होंने कहा—“अक्षय सर का धन्यवाद। लगभग 650-700 स्टंटमैन और फाइट सीक्वेंस में शामिल कलाकार अब सुरक्षित हैं। सभी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस और एक्सीडेंट कवरेज लिया गया है। अगर कोई सेट पर या उसके बाहर घायल होता है, तो उसे 5 से 5.5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज मिलेगा।”

अब नहीं होगी लापरवाही

फिल्मों के खतरनाक स्टंट्स में जान का जोखिम हमेशा बना रहता है। लेकिन लंबे समय से यह शिकायत रही है कि इन कलाकारों को उचित सुविधाएं नहीं मिलतीं। अक्षय की इस पहल के बाद यह स्थिति बदलने की उम्मीद है।

अगर किसी स्टंटमैन की जान जाती है, तो उनके परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, घायल होने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।