ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
सीरियल किसर के नाम से मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इमरान का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ था. इमरान बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों के मन में उनका रोमेंटिक अंदाज और किसिंग सीन आ जाते हैं. आज के समय में किस सीन देना आम बात हो गई है.
लेकिन एक वक्त वो भी था जब कहानी कुछ और थी, तब ऐक्टर्स किस करने में सहज नहीं होते थे और दर्शकों को भी ऐसी फिल्में चौंकाने का काम करती थीं. उस वक्त इमरान हाशमी उभरकर सामने आए जिन्होंने बेझिझक एक के बाद एक कईं फिल्मों में ताबड़तोड़ किस सीन्स दिए। रोमांस और किस सीन करने के बाद उनकी छवि भी रोमेंटिक हीरो के तौर पर बन गई थी.