‘संदेसे आते हैं’ के बगैर ‘बॉर्डर-2’ अधूरी, मुझे यकीन है कि हमें श्रेय दिया जाएगा: अनु मलिक

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-12-2025
'Border 2' is incomplete without 'Sandese Aate Hain', I am sure we will be given credit: Anu Malik
'Border 2' is incomplete without 'Sandese Aate Hain', I am sure we will be given credit: Anu Malik

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
संगीतकार अनु मलिक का कहना है कि ‘बॉर्डर-2’ 1997 में प्रदर्शित अपनी प्रीक्वल फिल्म ‘बॉर्डर’ के ‘संदेसे आते हैं...’ गीत के बिना अधूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गाने के नये संस्करण के ‘क्रेडिट’ में उनका और गीतकार जावेद अख्तर का नाम भी शामिल किया जाएगा।
 
‘संदेसे आते हैं...’ के नये संस्करण ‘घर कब आओगे...’ का संगीत मिथुन ने तैयार किया है, जबकि इसकी अतिरिक्त पंक्तियां मनोज मुंतशिर ने लिखी हैं। ‘घर कब आओगे...’ को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है।
 
अनु मलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, “मैं मानता हूं कि इस गाने को नये सिरे से तैयार किया गया है और मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। लेकिन मुझे यकीन है कि वे ‘क्रेडिट’ में मेरा नाम जरूर शामिल करेंगे, क्योंकि मूल गीत मैंने ही तैयार किया था। उन्हें ऐसा करना भी चाहिए, क्योंकि वे मेरे योगदान के बारे में जानते हैं और इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।”
 
उन्होंने कहा, “वे ‘संदेसे आते हैं’ के बिना ‘बॉर्डर 2’ नहीं बना सकते। इस गाने में अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों का योगदान है, इसलिए उन्हें ‘क्रेडिट’ में हमारा नाम किसी न किसी रूप में जरूर शामिल करना होगा।”