अरबाज़ खान ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-11-2025
Arbaaz Khan gives first glimpse of his daughter in public
Arbaaz Khan gives first glimpse of his daughter in public

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक अरबाज़ खान और उनकी पत्नी सूरा खान ने दूसरी बार माता-पिता बनने के करीब एक महीने बाद अपनी बेटी सिपारा की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। अरबाज़ ने अपनी नन्ही परी के हाथ और पैरों की झलक दिखाते हुए लिखा कि उनके जीवन में आया यह नया सदस्य उनके लिए बेहद खास है।

बुधवार (19 नवंबर) को अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई इन दो तस्वीरों में बच्ची का पूरा चेहरा अभी भी नहीं दिखाया गया है। एक तस्वीर में अरबाज़ अपनी बेटी के छोटे-छोटे पैरों को हल्के से थामे हुए नजर आते हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में सिपारा उनकी उंगलियों को पकड़कर बैठी दिखाई देती है।