ए.आर. रहमान के करियर ब्रेक की अफवाहों पर बेटी खतीजा का करारा जवाब: 'बेकार बातें.'

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 09-12-2024
AR Rahman's daughter Khatija's befitting reply to career break rumours: 'No nonsense'
AR Rahman's daughter Khatija's befitting reply to career break rumours: 'No nonsense'

 

आवाज द वाॅयस  / नई दिल्ली

सुप्रसिद्ध संगीतकार ए.आर. रहमान के करियर ब्रेक की अफवाहों पर उनकी बेटी खतीजा रहमान ने कड़ा जवाब दिया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया था कि ए.आर. रहमान अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने के बाद अपने करियर से ब्रेक ले सकते हैं.

इन अफवाहों को खारिज करते हुए खतीजा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "कृपया ऐसी बेकार की अफवाहें फैलाना बंद करें."
 

खतीजा ने दिया करारा जवाब

खतीजा ने एक सोशल मीडिया यूजर के अब डिलीट किए जा चुके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पिता पूरी तरह सक्रिय हैं और इन निराधार बातों को कोई महत्व नहीं देना चाहिए.

ए.आर. रहमान और सायरा बानो का तलाक

1995 में शादी के बंधन में बंधे ए.आर. रहमान और सायरा बानो ने पिछले महीने नवंबर में अपने अलग होने की पुष्टि की थी. उन्होंने 19 नवंबर को एक संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि कई वर्षों की शादी के बाद उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.

बयान में लिखा था,"हमने उम्मीद की थी कि हमारा साथ हमेशा के लिए रहेगा, लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ चीजों का अंत अनपेक्षित रूप से होता है. हम इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने दोस्तों और शुभचिंतकों से निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं."
doutetrs
सायरा बानो की वकील का बयान

सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने भी इस अलगाव पर एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने कहा,"शादी के इतने वर्षों के बाद, सायरा ने अपने पति ए.आर. रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है. हालांकि दोनों के बीच गहरा प्यार है, लेकिन तनाव और कठिनाइयों ने उनके रिश्ते में बड़ी खाई पैदा कर दी है."

परिवार की प्रतिक्रिया

ए.आर. रहमान की दूसरी बेटी रहीमा और बेटा अमीन ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रहीमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "अफवाहें नफरत करने वाले फैलाते हैं, मूर्ख स्वीकार करते हैं."

वहीं, बेटे अमीन ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें. आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद."

निजी जीवन पर फोकस, करियर में कोई रुकावट नहीं

खतीजा ने साफ किया कि उनके पिता का करियर शानदार ढंग से चल रहा है. वे अपने संगीत कार्यों में पूरी तरह व्यस्त हैं. उन्होंने अफवाहें फैलाने वालों को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोगों को दूसरों के निजी जीवन में झूठी बातें फैलाने से बचना चाहिए.

ए.आर. रहमान और सायरा बानो के तलाक की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं. खतीजा और उनके परिवार के सदस्यों ने इन बातों को सिरे से खारिज करते हुए सभी से संवेदनशीलता और निजता बनाए रखने की अपील की है.