आलिया भट्ट ने यश की ‘टॉक्सिक’ टीज़र को बताया “डायनामाइट”, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-01-2026
Alia Bhatt calls Yash's 'Toxic' teaser
Alia Bhatt calls Yash's 'Toxic' teaser "dynamite", video goes viral on social media

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अभिनेता यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीज़र गुरुवार को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। यश के 40वें जन्मदिन के खास मौके पर जारी किए गए इस टीज़र को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी टीज़र की जमकर तारीफ की है।

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘टॉक्सिक’ के टीज़र को शेयर करते हुए उसे “डायनामाइट” बताया। उनका यह रिएक्शन देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस ने इसे यश के लिए इंडस्ट्री से मिल रही बड़ी सराहना के तौर पर देखा। आलिया का यह समर्थन खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि वे खुद एक सशक्त और कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की पहचान बन चुकी हैं।
 
टीज़र में यश के किरदार ‘राया’ की एक रहस्यमयी और बेहद तीव्र झलक देखने को मिलती है। कब्रिस्तान की पृष्ठभूमि में शुरू होने वाला यह वीडियो गोलियों की आवाज़ और दमदार एक्शन के साथ दर्शकों को बांध लेता है। टॉमी गन थामे यश का शांत, निडर और खतरनाक अंदाज़ फिल्म के टोन को साफ तौर पर बयान करता है और आने वाली कहानी के लिए उत्सुकता बढ़ा देता है।
 
‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को यश और गीतू मोहनदास ने लिखा है और निर्देशन भी गीतू मोहनदास ने किया है। फिल्म में यश के साथ हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी और नयनतारा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद यश की बड़े पर्दे पर वापसी है और 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।