एक्ट्रेस रीम शेख ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए, शायराना अंदाज में कैप्शन दिया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-04-2024
  Reem Shaikh
Reem Shaikh

 

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटोज शेयर किए. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन देने के लिए शायरी चुनी. एक्ट्रेस रीम शेख ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर किए. रीम शेख को फोटोज में पीले सलवार सूट में देखा जा सकता है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

उन्होंने अपने लुक को झुमके से पूरा किया और अपने बालों को ढीली चोटी में बांधा. एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "नजर उदास है, नजर ही आ जाओ."

21 वर्षीय एक्ट्रेस ने मुख्य रूप से 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'तुझसे है राब्ता', 'गुल मकई', 'फना: इश्क में मरजावां' और 'तेरे इश्क में घायल' जैसे टेलीविजन शो में काम किया है.

एक्ट्रेस रीम को आखिरी बार पर्दे पर 'तेरे इश्क में घायल' में देखा गया था.

 

ये भी पढ़ें :   बाजार में लच्छा और किमामी बनारसी , इलाहाबादी सेवइयों की धूम
ये भी पढ़ें :   Eid Shopping: बेस्ट है ये बाजार, कम दाम में मिलेगा हर सामान
ये भी पढ़ें :   पूर्व नेवी अफसर ठाकुर बलदेव सिंह ने कायम रखी भारत-पाक सीमा पर इफ्तार की सदियों पुरानी रवायत