हंसी और व्यंग्य का संगम, रिलीज़ हुआ ‘गॉड्डे गॉड्डे चा 2’ का ट्रेलर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
A blend of humour and satire, the trailer of 'Godde Godde Cha 2' is out.
A blend of humour and satire, the trailer of 'Godde Godde Cha 2' is out.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पंजाबी सिनेमा के लोकप्रिय कलाकार एमी विर्क और तानिया की आने वाली फिल्म ‘गॉड्डे गॉड्डे चा 2’ का ट्रेलर जारी हो गया है। यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी पहली कड़ी का सीक्वल है और इसमें परंपराओं, हंसी-मज़ाक और सामाजिक संदेश का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा.
 
ट्रेलर की झलकियों में शादी की तैयारियों का रंगीन माहौल है, लेकिन इस बार बागडोर महिलाओं के हाथों में है। पुरुषों को पीछे धकेल कर महिलाएं न सिर्फ रस्मों को संभालती दिखती हैं, बल्कि पुराने सामाजिक ढांचे को भी चुनौती देती हैं। इस खींचतान से पैदा हुई हास्यास्पद परिस्थितियां कहानी को और दिलचस्प बनाती हैं। फिल्म इस सवाल को छूती है कि जब जिम्मेदारियां बराबरी से बांटी जाएं तो पुरुष और महिलाएं कैसे साथ मिलकर जीवन को संतुलित बना सकते हैं।
 
एमी विर्क ने कहा कि किरदारों का इस नए सेटअप में ढलना और संघर्ष करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण तो था, लेकिन बेहद मजेदार भी रहा। तानिया ने जोड़ा कि फिल्म यह दिखाएगी कि समानता से जिम्मेदारियां निभाना कैसे रिश्तों को और बेहतर बना सकता है। निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि फिल्म परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन बिठाने की कोशिश है, जिसमें हंसी और दिल छूने वाले पल दोनों शामिल हैं.
 
फिल्म में एमी विर्क और तानिया के साथ गीतेज बिंद्राखिया, गुर्ज़ज्ज, निर्मल ऋषि, नीकेत ढिल्लों और सरदार सोही भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ज़ी स्टूडियोज़ और वीएन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.