हजारों छात्र प्रभावित होंगे: न्यायालय ने नीट-यूजी 2025 के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-07-2025
Thousands of students will be affected: SC dismisses plea challenging NEET-UG 2025 results
Thousands of students will be affected: SC dismisses plea challenging NEET-UG 2025 results

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एक प्रश्न में कथित त्रुटि के कारण नीट-यूजी 2025 के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया.
 
न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने कहा कि उसने दो दिन पहले इसी तरह की एक अन्य याचिका खारिज कर दी थी और वह व्यक्तिगत परीक्षाओं पर विचार नहीं कर सकती.
 
पीठ ने कहा, ‘‘हमने समान मामलों को खारिज कर दिया है. हम सहमत हैं कि कई सही उत्तर हो सकते हैं. लेकिन हम उस परीक्षा में हस्तक्षेप नहीं कर सकते जिसमें लाखों अभ्यर्थी बैठते हैं। यह किसी एक व्यक्ति का मामला नहीं है. हजारों छात्र प्रभावित होंगे.’’
 
शीर्ष अदालत एक अभ्यर्थी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कथित गलती को सुधारने और परिणामों में संशोधन का आग्रह किया गया था. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है.