प्रो मोहम्मद शकील ने संभाला जामिया के कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 23-05-2024
Prof Mohammad Shakeel took charge as acting Vice Chancellor of Jamia
Prof Mohammad Shakeel took charge as acting Vice Chancellor of Jamia

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मोहम्मद शकील  ने  जेएमआई के कार्यवाहक कुलपति के रूप में कुलपति कार्यालय जामिया का कार्यभार संभाल लिया है. प्रो. मोहम्मद शकील विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति के पदभार ग्रहण तक कार्यभार संभालेंगे. प्रो. शकील वर्तमान में विश्वविद्यालय के सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर हैं.

प्रोफेसर शकील ने बी.टेक. एवं एम.टेक. की डिग्री अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), अलीगढ से प्राप्त की. बाद में रूड़की विश्वविद्यालय से पीएच.डी. डिग्री प्राप्त की. वह नवंबर 1986 में जामिया में लेक्चरर के रूप में शामिल हुए. उन्हें वर्ष 1992 और 2000 में रीडर और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया गया. उनके पास व्यापक शिक्षण और अनुसंधान अनुभव है.

 उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक पदों जैसे डीन, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय, परीक्षा नियंत्रक, निदेशक, दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा केंद्र, अध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग विभाग और कई अन्य पदों पर कार्य किया है. वह विश्वविद्यालय की कई महत्वपूर्ण समितियों में शामिल रहे हैं.

कार्यवाहक कुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रोफेसर शकील ने कहा कि वह हर स्तर पर विश्वविद्यालय के हितों की रक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. विश्वविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने कुलपति के कार्यालय जाकर उन्हें बधाई दी.

जामिया के कार्यवाहक कुलपति ने एम नसीम हैदर, उप कुलसचिव-I को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त किया .