आईसीएसई और आईएससी के परिणाम घोषित

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 24-07-2021
आईसीएसई और आईएससी के परिणाम घोषित
आईसीएसई और आईएससी के परिणाम घोषित

 

आवाज द वाॅयस नई दिल्ली
 
आईसीएसई और आईएससी 2021 के परिणाम घोषित कर दिए गए. दोनों ही परीक्षाओं में लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत तकरीबन एक जैसा रहा. ऐसा पहली बार हुआ.इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन  काउंसिल ने घोषणा की कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के परिणाम दोपहर 3 बजे जारी कर दिए गए.
 
2021 के परिणामों का सीधा लिंक परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसपर लॉगइन कर परिणाम देखा जा सकता है. दसवीं, बारहवीं के छात्र एसएमएस के जरिए भी परिणाम जान सकते हैं.
 
 इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण आईसीएसई और आईएससी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं, लेकिन परिषद ने 2021 के परिणाम 10, 12 के लिए निर्धारित ​​मानदंडों के अनुसार घोषित कर दिए. छात्रों को मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट बाद में जारी किए जाएंगे.
 
इस साल दसवीं में पास रेट 99.98 प्रतिशत रहा. लड़कियों और लड़कों दोनों का पास प्रतिशत तकरीबन 99.98 रहा. इस साल 12वीं कक्षा के लिए कुल 94,011 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 50,459 लड़के और 43,552 लड़कियां शामिल हुईं.
 
10वीं कक्षा में कुल 219,499 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 118,846 लड़के और 100,653 लड़कियां थीं.बोर्ड ने इस साल कोरोना महामारी के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. इसके बाद ऑब्जेक्टिव असेसमेंट स्कीम के तहत दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए गए.