जामिया की एनआईआरएफ रैंकिंग में बड़ी छलांग

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
जामिया
जामिया

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
जामिया मिलिया इस्लामिया की रैंकिंग में बड़ा सुधार दर्ज किया गया है. अब यह देश की छठी उच्च कोटि यूनिवर्सिटी घोषित की गई है. एनआईआरएफ-2021 की रैंकिंग में यह छठे पायदान पर पहुंच गई है. जामिया पिछले साल एनआईआरएफ  रैंकिंग में 10वें स्थान पर थी.
 
इसने रैंकिंग में बड़ा सुधार किया. चार पायदान छलांग मार कर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जामिइ)अब छठे नंबर पर आ गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2021के पहले दस विश्वविद्यालय के नामों का ऐलान किया, जिसमें जामिया ने देश के ‘शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों‘ में छठा स्थान हासिल किया.
 
दरअसल, एनआईआरएफ रैंकिंग देश में उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंक करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपनाई गई एक पद्धति है. इसकी रैंकिंग हर साल की जाती है.रैंक करने से पहले विवि के कामकाज का अवलोकन किया जाता है. उसके आधार पर रैंक दिया जाता है.
 
जामिया ने पिछले साल की अपनी एनआईआरएफ रैंकिंग में काफी सुधार किया है.विश्वविद्यालय के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने कहा, “यह उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश और विश्वविद्यालय दोनों ही कोविड-19 महामारी के कारण चुनौतीपूर्ण समय और रैंकिंग में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे हैं.‘‘
 
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के समर्पित संकाय सदस्यों द्वारा उच्चतम गुणवत्ता और शिक्षण के प्रासंगिक अनुसंधान के कारण यह उपलब्धि संभव हो पाई है.कुलपति ने इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षण, प्लेसमेंट, अनुसंधान आदि के संबंध में विश्वविद्यालय के बारे में बेहतर धारणा को भी दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में और बेहतर करने की आवश्यकता है.
 
जामिया ने ‘ओवरऑल केटेगरी‘ में भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है, जिसमें यह पिछले वर्ष 16वें स्थान पर था. इस वर्ष 13वें स्थान पर है. ‘ओवरऑल केटेगरी‘ में आईआईटी, आईआईएम, आईआईएससी तथा अन्य शीर्ष तकनीकी संस्थान और विश्वविद्यालय शामिल हैं.
 
रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु पहले और जेएनयू दूसरे स्थान पर है. इसके बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, कोलकाता यूनिवर्सिटी है. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद को 9 स्थान मिला है.
jamia