मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में स्नातक दाखिले शुरू, 10 से 15 जुलाई तक आवेदन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-07-2025
Maulana Azad National Urdu University starts undergraduate admissions, applications from 10 to 15 July
Maulana Azad National Urdu University starts undergraduate admissions, applications from 10 to 15 July

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2025 के माध्यम से होगा, जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करती है।

प्रवेश निदेशक प्रो. एम. वनजा के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। पहली अनंतिम सूची 17 जुलाई को जारी होगी, जिसके बाद अभ्यर्थी 18 से 22 जुलाई के बीच अपने दस्तावेज़ अपलोड कर सकेंगे। प्रमाण पत्रों का सत्यापन 23 जुलाई को होगा, जबकि शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 24 और 25 जुलाई को पूरी की जाएगी। दूसरी अनंतिम सूची 28 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी।

MANUU में B.A. (ऑनर्स/रिसर्च) पाठ्यक्रम हैदराबाद, लखनऊ, भोपाल, दरभंगा, फलकनुमा (पुराना शहर-हैदराबाद), वाराणसी और नूंह में उपलब्ध है। वहीं B.A JMC (ऑनर्स/रिसर्च), B.Com (ऑनर्स/रिसर्च), B.Sc. (ऑनर्स/रिसर्च) तथा B.Voc. (मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी और इमरजेंसी एवं ट्रॉमा केयर टेक्नोलॉजी) जैसे पाठ्यक्रम केवल हैदराबाद परिसर में संचालित किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश में प्राथमिकता उन अभ्यर्थियों को दी जाएगी जिन्होंने CUET-2025 में भाग लिया है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल https://manuucoe.in/CUETAdmission/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी तरह की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए इच्छुक अभ्यर्थी [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

इसके अलावा, प्रवेश संबंधी नवीनतम अपडेट्स के लिए MANUU के आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़ा जा सकता है: https://whatsapp.com/