दीपावली के दिन क्या दान करना चाहिए?

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 06-11-2023
Diwali donation
Diwali donation

 

राकेश चौरासिया

प्रकाश का पर्व दिवाली या दीपावली सनातन वैदिक हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार प्रत्येक पर्व पर दान करने की परंपरा जुड़ी हुई है. दान से न केवल पुण्य लाभ होता है और आत्मिक शांति मिलती है, बल्कि धार्मिक पर्व का महत्व और आनंद बढ़ जाता है. दिवाली पर मिष्ठान, व्यंजन, पकवान और उपहारों का उपभोग करके हम अपने आनंद को बढ़ाते हैं, तो आपके दान से मिली वस्तुएं ग्रहण करके समाज के निर्धन और वंचित जनों के जीवन में कुछ क्षणों के लिए ही सही, आनंद बरसता है. इसीलिए दिवाली के दिन अपने परिचितों और संबंधियों को उपहार देने के अतिरिक्त यथाक्षमता के अनुसार निर्धनों को भी दान देने की पुरातन परंपरा है.

हिंदू मतावलंबी ‘दिवाली दान’ तो करना चाहते हैं, लेकिन वे आमतौर पर ऐसे प्रश्नों से जूझते हैं कि दिवाली के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ, दीपावली पर क्या दान करें?, दीपावली के लिए क्या उपहार देना है?, क्या हम दिवाली पर चावल दान कर सकते हैं?, अपनी राशि से जानिए दीवाली पर क्या दान करें, दिवाली पर जरूरतमंदों को करें किन चीजों का दान, इस दिवाली पर क्या दान करें?, इस लेख में हम इन्हीं बिंदुओं पर चर्चा करेंगे कि आपका कौन सा दान किसके जीवन में खुशियों का कारण बन जाए.

हिंदू धर्म में दान का महत्व क्या है?

हिंदुओं में यह प्रबल धारणा है कि जब हम धरती लोग पर अपनी जीवन लीला समाप्त करके बैकुंठधाम को जाते हैं, तो हमारे परिवार, मित्र, धन, दौलत, संपत्ति सब यहीं छूट जाते हैं. हमारे साथ परलोक में मात्र हमारा तप, दान और सत्कर्म ही जाते हैं. भविष्यपुराण में भगवान श्रीकृष्ण, धर्मराज युधिष्ठिर से कहते हैं, ‘‘मृत्यु के बाद धन-वैभव व्यक्ति के साथ नहीं जाते, बल्कि व्यक्ति द्वारा सुपात्र को दिया गया दान ही परलोक के रास्ते में उसका भोजन बनकर उसके साथ जाता है.’

अर्थवेद में कहा गया हैः ‘शतहस्त समाहर सहस्त्रहस्त सं किर’. इसका अर्थ है कि सौ हाथों से धन अर्जित करो और हजारों हाथों से बांटों. ‘नादत्तं कस्योपतिष्ठते’. इसका अर्थ है कि बिना दिए, किसी को भला क्या मिलेगा. दान के संबंध में कई छंद और मुहावरे भी लोकमानस में प्रचलित हैंः

‘‘साईं इतना दीजिए, जामें कुटुम्ब समाय. मैं भी भूखा न रहूं, साधु न भूखा जाय.’’

‘‘दान दिया संग लगा, खाया पिया अंग लगा. और बाकी बचा जंग लगा.’’

दिवाली पर सिर्फ आप ही नहीं, बल्कि सभी इस पर्व को समान रूप से मनाकर आनंदित हों. आपका छोटा सा दान किसी व्यक्ति और उसके परिवार को ढेर सारा हर्ष दे सकता है. इसलिए यहां कई महत्वपूर्ण तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप अपनी परोपकारी प्रवृत्ति से युवाओं, देश की सबसे वंचित और वंचित पीढ़ी की मदद कर सकते हैं.

इस दिवाली क्या दान करें?

ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे हम दिवाली दान करके गरीबों की मदद कर सकते है. यहां तक कि पुराने कपड़े दान करके भी हम गरीबों के साथ दिवाली मना सकते हैं. कुछ वस्तुओं की कीमत कितनी होनी चाहिए, यह महत्वपूर्ण विषय नहीं है. सरल एवं सर्वोत्तम क्षमता से दान सेवा प्रदान करें. यदि आप धन दान कर सकते हैं, तो कृपया आगे बढ़ें. आप शर्ट या पैंट देकर भी कपड़े दान कर सकते हैं. यदि आप भोजन की पेशकश कर सकते हैं, तो कृपया ऐसा करें. हालांकि दिवाली के दिन गुप्त दान करने के बारे में विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन चावल, गेहूं, बाजरा, जौ, चना और मक्का आदि अन्न दान करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो सकती है.  

पुस्तक

किसी को विद्या से संबंधित चीज दान करना सर्वोत्तम होता है. दिवाली के दिन आप किसी भी छात्र या व्यक्ति को पुस्तक, हिंदू धर्म के ग्रंथ, वेद और पुराण दान कर सकते हैं और यह बहुत ही शुभ माना जाता है.

बटुआ

इस दिवाली पर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ब्राह्मण या जरूरत मंद को बटुआ दान कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि दिवाली पर बटुआ दान करने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख, शांति रहती है.

तांबे या पीतल के बर्तन

दीपावली के पावन दिन आप तांबे या पीतल के बर्तन दान कर सकते हैं. आपको बता दें कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही अगर आपको कोई बीमारी है, तो इससे भी राहत मिलती है.

शीत वस्त्र

कुछ ही दिनों में सर्दी आने वाली है और किसी को ठंड से बचाने से अच्छा पुण्य का काम क्या हो सकता है. इसलिए आप दिवाली के दिन जरूरतमंद गरीब बच्चों को ठंड के कपड़े दान कर सकते हैं.

दीपक

दिवाली के दिन हर घर में प्रकाश होना चाहिए और जिनके घर में गरीबी है और वह दीये नहीं जला सकते हैं. आप उनको मिट्टी के दीये दान कर सकते हैं. इससे उन लोगों के घर में उजाला हो जाएगा.

मिठाई का दान

दिवाली के पर्व पर आप जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को मिठाई जरूर दान करें. यह बहुत ही शुभ होता है.

मूंग की दाल

आपको जानकर हैरानी हो सकती है.अगर आप दिवाली के दिन मूंग की दाल किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को दान करते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

चावल का दान

इस दिन गरीबों की मदद के लिए चावल देने से घर में शांति और समृद्धि आती है, क्योंकि हिंदू धर्म में चावल को अक्षत कहा जाता है. इसके अतिरिक्त, ऐसा माना जाता है कि हर किसी को भगवान शिव और देवी पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

सूर्य मजबूत करने के लिए दान

गरीबों की मदद के लिए दिवाली दान के माध्यम से अपने सूर्य को मजबूत करने के लिए घी, लाल कपड़ा, माणिक, तांबा, सोना, चंदन, लाल फूल, या गुड़ का दान कर सकते हैं. रविवार की सुबह आपके सूर्य अर्घ्य का हिस्सा हो सकते हैं. सूर्य ग्रहों का स्वामी है. हर किसी की कुंडली में सूर्य को पिता की भूमिका प्राप्त होती है. यदि सूर्य शक्तिशाली हो, तो व्यक्ति को दूसरों से सम्मान मिलता है.

चंद्रमा मजबूत करने के लिए दान

दिवाली दान के माध्यम से चंद्रमा को शांत करने के लिए गरीबों को सफेद वस्त्र और फूल, घी, चावल, दूध, चांदी, दही और कपूर से भरा घड़ा देना चाहिए. चंद्रमा बुद्धि की माता और नियंत्रक है. यदि राशि चक्र में चंद्रमा मजबूत स्थिति में स्थित हो, तो व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ होता है और उसके अपनी मां के साथ अच्छे संबंध होते हैं.

मंगल मजबूत करने के लिए दान

दिवाली दान में, मंगल ग्रह को शांत करने के लिए तांबा, गुड़, लाल फूल और वस्त्र, और लाल चंदन दान करें. किसी भी व्यक्ति की राशि में मंगल को शक्ति और धन का राजा माना जाता है. कुंडली में मंगल की स्थिति में सुधार के अलावा, मंगलवार को इन चीजों को दान करने से भगवान हनुमान जी भी बेहद प्रसन्न होंगे.

बुध मजबूत करने के लिए दान

अपने दिवाली दान के माध्यम से बुध को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग की वस्तुएं, जिनमें कपड़े, फल, हरी दालें, पन्ना और धन आदि दान करें. किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध अन्य चीजों के अलावा बुद्धि, संचार और वाणिज्य का ग्रह है. ऐसा करने से आप बुध के स्थान में वृद्धि कर सकते हैं.

बृहस्पति मजबूत करने के लिए दान

गुरुवार को बृहस्पति और भगवान विष्णु का सम्मान किया जाता है. किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति अन्य चीजों के अलावा विद्या, आध्यात्मिकता, विनम्रता, विकास और संतान का देवता है. इसके फलस्वरूप आपको गुरुवार के दिन केसर, हल्दी, सोना, चने की दाल, कच्चा नमक और पुखराज रत्न जैसी वस्तुओं का दान करना चाहिए. इन वस्तुओं को देने से राशि में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है और भगवान विष्णु भी अनुकूल परिणाम लाते हैं.

शुक्र मजबूत करने के लिए दान

यदि आप शुक्र को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो उन्हें सफेद कपड़े, चांदी, दूध, खीर, हीरा, कपूर, दही, सजावटी सामान और युवा लड़कियों के लिए मेकअप किट आदि दान करें. शुक्र व्यक्ति की कुंडली में विवाह और आर्थिक सफलता का ग्रह है. यदि शुक्र कमजोर हो तो जातक गरीबी में जीवन व्यतीत करेगा और उसके विवाह में कष्ट होगा.

शनि मजबूत करने के लिए दान

शनिवार को शनिदेव का सम्मान करें. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से अति उत्तम लाभ होता है. शनिदेव व्यक्ति की कुंडली में सभी दुखों, बीमारियों और विज्ञान की जड़ हैं. आपकी राशि में प्रमुख शनि वाले लोग निष्पक्षता और परिश्रम को महत्व देते हैं. अतः शनिवार के दिन काले वस्त्र, लोहा और तिल अवश्य दें. ऐसा करने से शनिदेव आपको पुरस्कृत करेंगे और आपके जीवन पर शनि के प्रतिकूल प्रभाव को कम करेंगे.