सचमुच, बहुत बदनसीब थे आखिरी मुगल बादशाह जफर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 2 Years ago
बहादुर शाह जफर
बहादुर शाह जफर

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली
 
‘कितना है बद-नसीब ‘जफर’ दफ्न के लिए, दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में.’ मुगलिया सल्तनम के आखिरी बादशाह मिर्जा अबू जफर सिराजुद्दीन मुहम्मद बहादुर शाह जफर पे जैसी पड़ी, मालिक वैसी मुसीबतें दुश्मन को भी न दे. 82 साल की उम्र में भारत के स्वतंत्रता सैनानियों ने उनके नेतृत्व में सन 57 की पहली क्रांति के आगाज के बाद जो सिलसिला शुरू हुआ, उसने बादशाह जफर की किस्मत में अनगिनत सजाएं थोप दीं. 
सन 1775 में 24 अक्टूबर के ही दिन जफर की पैदाइश पुरानी दिल्ली में हुई थी. 
 
सितंबर, 1837 को अपने पिता अकबर शाह द्वितीय की मौत के बाद जफर गद्दी पर बैठे. हालांकि तब तक मुगलिया सल्तनत शाहजहानाबाद यानि दिल्ली तक ही सिमट चुकी थी. 
 
मुल्क के काफी हिस्से में अंग्रेज काबिल हो चुके थे और भारतीयों में अंग्रेजों के खिलाफ गुस्सा ठाठें मार रहा था. 
 
इसी बीच 1857 में तमाम राजाओं, विद्रोही सैनिकों और अन्य बागियों ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजाने की ठानी. 
 
https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163490651501_Indeed,_the_Mughal_emperor_Zafar_was_very_unlucky_2.jpg
 
बहादुर शाह जफर  

 
इसके लिए राजाओं और विद्रोही सैनिकों की मनुहार पर बहादुर शाह जफर अगुवाई के लिए तैयार हुए और विद्रोह शुरू हो गया. 
 
11 मई 1857 की शाम को 3 कैवलरी (घुड़सवार) के विद्रोही सैनिक दिल्ली पहुंचे. लोगों की मदद और जफर की निगहबानी में दिल्ली पर विद्रोहियों का कब्जा हो गया. 
 
जफर के नाम से खुतबा पढ़ा गया और फरमान जारी हुए. मगर यह खुशी टिकाऊ साबित न हो सकी. 
 
जब दिल्ली में बगावत की खबर आगरा के अंग्रेज लेफ्टिनेंट गवर्नर को मिली, तो उसने अंग्रेजी फौजों को कूच का हुक्म दिया. 19 सितंबर, 1857 को अंग्रेज पलटन ने दिल्ली पर पूरी ताकत से धावा बोल दिया. 
 

बेटों को गोली मार दी

 
अंग्रेजों ने 20 सितंबर को दिल्ली पर कब्जा कर लिया. अंग्रेजों ने लालकिले में जफर को ढंूढा, तो वो और उनका परिवार वहां नदारद मिला. जफर परिवार सहित हुमायूं के मकबरे में जाकर छिप गए थे. 
अगले रोज अंग्रेज मेजर विलियम स्टीफन हडसन ने हुमायंू के मकबरे पर दबिश दी. हडसन ने वायदा किया कि जफर के सरेंडर पर उनकी जान बख्श दी जाएगी. नहीं तो, उसके पास बादशाह जफर को गोली मारने का ऑर्डर है. 
 
https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163490656401_Indeed,_the_Mughal_emperor_Zafar_was_very_unlucky_6.jpg
 
बहादुर शाह जफर और उनकी बेगम जीनत महल.

 
मजबूरन जफर ने सरेंडर कर दिया. जफर को बेगम जीनत महल की हवेली में बेगम के साथ नजरबंद कर दिया गया. वहां उनके साथ बदसलूकी की गई. 
 
मेजर हडसन उसके अगले रोज फिर हुमायूं के मकबरे में गया, जहां से उसने बहादुर शाह जफर के बेटे मिर्जा मुगल और खिजर सुल्तान और पोते अबू बकर को गिरफ्तार कर लिया. 
 
https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163490661701_Indeed,_the_Mughal_emperor_Zafar_was_very_unlucky_5.jpg
 
बहादुर शाह जफर अपने बेटों के साथ. 

 
हडसन के आदेश पर बेटों को नंगा करके गोली मार दी गई. 
 
अंग्रेजों का जुल्म यहीं नहीं रुका. लाचार और बूढ़े जफर के सामने उनके बेटों के सिर थाली में सजाकर पेश किए गए. 
 
तब विचलित न होते हुए जफर ने अंग्रेजों से कहा कि हिंदुस्तान के बेटे देश पर कुर्बान होकर अपने बाप के सामने इसी अंदाज में आया करते हैं.  
 

मुल्कबदर किया

 
जफर पर अंग्रेजी अदालत में मुकदमा चला. मुल्क के बादशाह को फिरंगियों ने बगावत के जुर्म का जिम्मेदार ठहराया. हडसन का वायदा न होता, तो शायद जफर को फांसी दे दी गई होती.
 
मगर सात अक्टूबर, 1858 की सुबह चार बजे जेलर ने उन्हें बताया कि उन्हें मुल्क बदर किया जाएगा. और उन्हें रंगून (म्यांमार) के लिए निर्वासित कर दिया गया.
 

रंगून में भी यातनाएं

 
अंग्रेजों ने रंगून में भी जफर की उम्र का कोई लिहाज नहीं किया. उन पर तमाम पाबंदियां आयद कर दी गईं. जफर किसी से मिल न सकते थे और कोई जफर से न मिल सकता था. 
 
यहां तक शायर मिजाज जफर ने जब अंग्रेजों से चंद शेर लिखने के लिए कागज और कलम मांगी, तो अंग्रेजों ने उससे भी इनकार कर दिया. 
 
तब जफर ने कोयले और तीलियों से दीवालों पर शेर और गजलें लिखनीं शुरू कर दीं.
 
उनमें से एक गजल तो काफी मकबूल हुई, जिसमें जिंदगी का फलसफा और मजबूरियों की दास्तां बयान की हैः 
 
लगता नहीं है दिल मिरा उजड़े दयार में, 

किस की बनी है आलम-ए-ना-पाएदार में.

कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें,

इतनी जगह कहां है दिल-ए-दाग-दार में.

कांटों को मत निकाल चमन से ओ बागबां, 

ये भी गुलों के साथ पले हैं बहार में.

बुलबुल को बागबां से न सय्याद से गिला,

किस्मत में कैद लिक्खी थी फस्ल-ए-बहार में.

कितना है बद-नसीब श्जफरश् दफ्न के लिए,

दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में.
 

गुमनाम मौत की साजिश

 
‘बहादुर शाह जफर ऐंड द वॉर ऑफ 1857 इन डेली’ में सैयद मेहंदी हसन ने लिखा, “26 अक्तूबर से ही उनकी तबीयत नासाज थी और वो मुश्किल से खाना खा पा रहे थे. 2 नवंबर को हालत काफी बुरी हो गई थी. 3 नवंबर को उन्हें देखने आए डॉक्टर ने बताया कि उनके गले की हालत बेहद खराब है और थूक तक निगल पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.”
 
जफर के गले को लकवा मार गया था और इस बीमारी से वे बेहद कमजोर हो गए थे. 7 नवंबर, 1862 की सुबह 5 बजे उनका इंतकाल हो गया. 
 
रंगून में जफर को अंग्रेजों ने जिस घर में कैद कर रखा था, उसी के पीछे मौत के दिन शाम 4 बजे जफर को दफना दिया गया.  
 
https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163490666601_Indeed,_the_Mughal_emperor_Zafar_was_very_unlucky_3.jpg
 
रंगूनः अंग्रेजों की कैद में बहादुर शाह जफर.

 
 
इस तरह 350 साला मुगलिया बादशाहत का अंत हो गया. 
 
इसमें भी अंग्रेजों ने यह चालाकी बरती कि जफर को दफनाकर जमीन समतल कर दी गई. ताकि उनकी कब्र का पता न चल सके. 
 
मुगल शासन के इतिहासकार हरबंस मुखिया के अनुसार जफर दिल्ली के महरौली में दफ्न होना चाहते थे, लेकिन अंग्रेजों के जुल्म ने उनकी यह आखिरी हसरत भी पूरी न होने दी. 
 

सवा सौ साल बाद 

 
उसके बाद भारत सरकार ने यहां के लोगों की मांग पर जफर की खोज-खबर ली. 
 
1991 में कब्र की संभावित जगहों पर खुदाई की गई, जहां एक जगह जमीन में साढ़े तीन फुट नीचे मानव अवशेष और कुछ निशानियां मिलीं, जिनकी जांच के दौरान पुष्टि हो गई कि ये अवशेष और निशानियां जफर की ही हैं. फिर वहां एक स्मारक का निर्माण किया गया. 
 

मोदी ने याद किया

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163490670501_Indeed,_the_Mughal_emperor_Zafar_was_very_unlucky_4.jpg
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंगून स्थित बहादुर शाह जफर की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए.

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब म्यांमार गए, तो उन्होंने 7 सितंबर 2017 को अंतिम मुगल बादशाह जफर की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित की. 
 

जफर के वारिश भूमिगत रहे  

 
कुछ अरसा पहले जफर जफर की सातवीं पीढ़ी के वंशज प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने पानीपत में मीडिया के समक्ष दावा किया कि अंग्रेजों के डर के कारण के जफर के वंशज दिल्ली से भाग गए थे और उनहें 105 सालों तक भूमिगत रहना पड़ा. 
 
प्रिंस याकूब ने पानीपत बू अली शाह की दरगाह पर माथा टेकने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि अंग्रेजों ने जफर का वंश खत्म करने के लिए जफर के 48 बच्चों की हत्या कर दी थी. मगर, जफर की 49वें पुत्र मिर्जा क्यूएश दिल्ली से भागकर काठमांडू पहुंच गए थे. इसलिए उनकी जान बच गई. 
 
https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/163490813001_Indeed,_the_Mughal_emperor_Zafar_was_very_unlucky_7.jpg
 
प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी

 
प्रिंस ने बताया कि अकबर की मां उज्बेकिस्तान की थीं. कोशिशें तो 1962 से चल रही थीं, लेकिन 1987 में उज्बेकिस्तान की एक टीम के प्रयासों से वंशजों को पहचान मिली. हैदराबाद की एक अदालत ने उन्हें प्रिंस का रुतबा दिया. 
 
उन्होंने कहा कि उनकी दुआ है कि उन्हें अगला जन्म भारत में ही मिले. 
 
प्रिंस ने बताया कि पांचवीं पीढ़ी की एक महिला समेत बादशाह जफर के 40 वंशज अभी जीवित हैं.