राकेश चौरासिया
ईद उल फितर की तैयारियां भी अपने-आप में खुशियों और उल्लास भरा है. ईद उल फितर, रमजान महीने के अंत का प्रतीक है. यह त्यौहार केवल धार्मिक महत्व का ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व का भी है. इस दिन, मुस्लिम समुदाय के लोग चांद देखकर ईद मनाते हैं और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं. ईद उल फितर की तारीख चांद के दिखने पर निर्भर करती है. संभवतः भारत में यह 11 अप्रैल को मनाई जाएगी. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ईद उल फितर की तैयारी कर सकते हैं
धार्मिक रीति-रिवाज
घर की सजावट
सामाजिक रीति-रिवाज
इन बातों का ध्यान रखें
ईद उल फितर का त्यौहार दुनिया भर में मनाया जाता है और यह त्यौहार तीन दिनों तक मनाया जाता है. ईद उल फितर एक ऐसा त्यौहार है, जो हमें खुशी, उल्लास और प्रेम का संदेश देता है. इस त्यौहार को मनाते समय इन रीति-रिवाजों का पालन करके आप इस त्यौहार का आनंद और भी अधिक बढ़ा सकते हैं.
आने वाली ईद मुबारक!