वारिस अली शाह की दरगाह पर आज से उमड़ेंगे अकीदतमंद

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 22-10-2021
वारिस अली शाह की दरगाह प
वारिस अली शाह की दरगाह प

 

22 अक्टूबर से शुरू होगा सूफी संत का उर्स, बाराबंकी के देवा में होंगे कई कार्यक्रम

एम मिश्रा / लखनऊ देवा (बाराबंकी)
 
आज शुक्रवार से शुरू होने वाले विख्यात देवा मेला में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की आशंका है. कोविड का कहर थमने के बाद पहली बार मजार पर बड़ी संख्या में अकीदतमंतों के पहुंचने की उम्मीद है. इसके चलते कस्बे के तमाम गेस्ट हाउस हाउसफुल हो चुके हैं. 
 
विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालु इन्हीं गेस्ट हाउसों में रुक कर सूफी संत की जियारत करेंगे. ऐसे में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराना जिला प्रशासन, पुलिस से लेकर मजार ट्रस्ट के लिए किसीचुनौती से कम नहीं. मजार पर मेले के कार्यक्रमों को भव्य रूप देने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. वहीं जिला प्रशासन से अभी भी ट्रस्ट को गाइडलाइन का इंतजार है.
 
कौमी एकता व सौहार्द के प्रतीक 

महान सूफी संत हाजी वारिस अली के पिता सैयद कुर्बान अली शाह दादा मियां की याद में प्रतिवर्ष लगने वाला कार्तिक मेला आगामी 22 अक्टूबर (शुक्रवार) से शुरू हो रहा है. इस मेले में पूर्व की भांति कोलकाता, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र आदि प्रांतों के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जुटते रहे हैं.
 
वर्तमान में कस्बे में करीब चार दर्जन गेस्ट हाउस (पंजीकृत व अपंजीकृत) संचालित हैं. इन गेस्ट हाउस में लगभग एडवांस बुकिंग दूरभाष पर श्रद्धालुओं द्वारा कराई जा चुकी है. 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेले में मजार परिसर में होने वाले धार्मिक व पारंपरिक कार्यक्रम भले ही सादगी से संपन्न कराए जाने का दावा ट्रस्ट कर रहा है,
 
लेकिन हकीकत में कार्यक्रम स्थल से इतर मजार परिसर में इन कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए हजारों की भीड़ जुटती है. मजार के समा खाना (कार्यक्रम स्थल) में होने वाले कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने के लिए ट्रस्ट के कर्मचारी जुटे हुए हैं. मजार शरीफ को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है. परिसर की साफ सफाई नियमित तौर पर कराई जा रही है.
 
हाजी वारिस अली शाह मसोलियम ट्रस्ट के मैनेजर शाद महमूद वारसी के मुताबिक देवा मेला के दौरान मजार शरीफ पर होने वाले कार्यक्रमों को बेहद सादगी से संपन्न कराया जाएगा. मजार ट्रस्ट निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में है. और जिला प्रशासन से गाइडलाइन मिलने के बाद उसी के मुताबिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने व ठहरने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाएगा.
 
मेला ग्राउंड पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति द्वारा लगने वाले मेले को इस बार भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत रद्द कर दिया गया है. इसके तहत मेला ग्राउंड में न तो कोई दुकान लगेगी और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. ऐसे में देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार भी मनोरंजन के अभाव में मायूस होना पड़ेगा.