टाटा मोटर्स के यात्री वाहन 22 सितंबर से 1.45 लाख रुपये तक होंगे सस्ते

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
Tata Motors passenger vehicles to get cheaper by up to Rs 1.45 lakh from September 22
Tata Motors passenger vehicles to get cheaper by up to Rs 1.45 lakh from September 22

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि वह जीएसटी दर में हुई कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने के इरादे से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 65,000 रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की कटौती करेगी.
 
कंपनी ने कहा कि यात्री वाहनों की कीमतों में यह कटौती 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी.
 
कंपनी का यह फैसला जीएसटी परिषद के बुधवार को लिए गए फैसले के अनुरूप है. इसमें यात्री वाहनों के लिए कर की दरों में कटौती का फैसला किया गया था.
 
मुंबई स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स की छोटी कार टियागो अब 75,000 रुपये सस्ती हो जाएगी जबकि टिगोर के दाम में 80,000 रुपये और अल्ट्रोज के दाम में 1.10 लाख रुपये की कटौती होने जा रही है.
 
इसी तरह कॉम्पैक्ट एसयूवी 'पंच' की कीमत 85,000 रुपये और नेक्सॉन की कीमत 1.55 लाख रुपये तक घट जाएगी.
 
कंपनी के मिड-साइज मॉडल 'कर्व' की कीमत में 65,000 रुपये की कमी होगी. वहीं, प्रीमियम एसयूवी मॉडल 'हैरियर' और 'सफारी' की कीमतों में क्रमशः 1.4 लाख रुपये और 1.45 लाख रुपये तक की कटौती की जाएगी.
 
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण, वित्त मंत्री की मंशा और हमारी ‘ग्राहक प्रथम’ नीति के अनुरूप, टाटा मोटर्स इस कर सुधार का पूरा लाभ ग्राहकों को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.’
 
चंद्रा ने कहा कि जीएसटी कटौती से टाटा मोटर्स की लोकप्रिय कारें और एसयूवी ज्यादा ग्राहकों की पहुंच में आएंगी, जिससे पहली बार वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को मदद मिलेगी और नए युग के परिवहन की तरफ बदलाव को गति मिलेगी.
 
नई कर व्यवस्था के तहत 1,200 सीसी तक के पेट्रोल, एलपीजी एवं सीएनजी वाहन और 1,500 सीसी तक के डीजल वाहन (लंबाई 4,000 मिमी से कम) 18 प्रतिशत की दर से कराधान में आएंगे। हालांकि 1,200 सीसी से अधिक इंजन क्षमता और 4,000 मिमी से लंबी गाड़ियों पर 40 प्रतिशत का कर लगेगा.
 
जीएसटी परिषद का यह फैसला 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होने वाला है.