'अपना घर आवास योजना' के तहत एक घंटे के भीतर बिक गए सभी 152 डीडीए फ्लैट

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
All 152 DDA flats sold within an hour under 'Apna Ghar Housing Scheme'
All 152 DDA flats sold within an hour under 'Apna Ghar Housing Scheme'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ‘अपना घर आवास योजना’ के तहत पेश किए गए सभी 152 फ्लैट शुक्रवार को बुकिंग शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही बिक गए और इससे 100 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
डीडीए ने ‘पहले आओ-पहले पाओ’के आधार पर 152 अतिरिक्त फ्लैट पेश किए थे, जिनमें लोके नायक पुरम के ब्लॉक-डी में मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के 76 फ्लैट और नरेला के सेक्टर ए-1 से ए-4 के ब्लॉक-जी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 76 फ्लैट शामिल थे.
 
डीडीए के एक बयान में कहा गया, “योजना को जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और सभी अतिरिक्त फ्लैट एक घंटे के भीतर ही बुक हो गए। किफायती आवास की लगातार बनी मांग को देखते हुए डीडीए ने योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब यह योजना 26 नवंबर, 2025 तक लागू रहेगी.
 
डीडीए के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न इलाकों और श्रेणियों में तुरंत रहने योग्य फ्लैट बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं.
 
बयान में कहा गया, “लोके नायक पुरम और नरेला के फ्लैट 2023 से अब तक कई योजनाओं के तहत बार-बार पेश किए गए थे। हालांकि, इन फ्लैटों की अब हुई तेज़ बिक्री का सीधा कारण डीडीए द्वारा उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की सीधी निगरानी में अपनाई गई आक्रामक और नवोन्मेषी बिक्री एवं विपणन रणनीतियां हैं.