आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
आईपीओ के लिए तैयार ओयो की मूल कंपनी प्रिज्म अपने प्रीमियम होटल ब्रांड ‘संडे’ को तेजी से आगे बढ़ा रही है.
कंपनी चालू वित्त वर्ष में पूरे भारत में चार सितारा और पांच सितारा होटलों सहित 40 नए लक्जरी होटल जोड़ने की योजना बना रही है.
कंपनी संडे होटल का विस्तार महानगरों, गैर महानगरों के साथ ही वन्यजीव अभयारण्यों और प्रमुख धार्मिक स्थलों में करेगी.
वित्त वर्ष 2025-26 में गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में संडे होटल का विस्तार किया जाएगा। ये राज्य ब्रांड के आगामी पोर्टफोलियो में 40 प्रतिशत से अधिक का योगदान देंगे.
संडे होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के व्यवसाय प्रमुख आदित्य शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘संडे वैश्विक आतिथ्य विशेषज्ञता को स्थानीय संचालन और अत्याधुनिक तकनीक के साथ मिलाकर, भारत के अनुभवी होटल मालिकों और उद्यमियों के लिए एक लचीला और लाभदायक मॉडल तैयार करता है.’’