Market Update: The market rose on the last trading day of the week, investors are not happy despite the rise
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. भारतीय मार्केट की बात करें तो BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 210 अंक उछला तो वहीं, निफ्टी भी 25,000 के पार जाकर खुला. इस दौरान Infosys के स्टॉक्स में बढ़त देखी गई. एशियाई बाजार में भी जोरदार उछाल देखी गई है. हांगकांग का हैंगसेंग 1.65 प्रतिशत उछला तो वहीं जापान का निक्केई 0.56 फीसदी, दक्षिण कोरिया को कोस्पी 1.15 प्रतिशत चढ़कर क्लोज हुए.
दोनों इंडेक्स ने बढ़त के साथ की शुरुआत
भारतीय बाजार ने भले ही बढ़त के साथ अपनी शुरुआत की हो लेकिन इनमें कुछ खास उछाल नहीं देखने को मिल रहा है. शुरुआत में सेंसेक्स 155.26 अंक की रफ्तार के साथ 81,703.99 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 51.80 अंक चढ़कर 25,057.30 पर कारोबार करता दिखाई दिया. हालांकि, निफ्टी बैंक में भी गिरावट आई है. ये अभी 54.95 अंक गिरकर 54,614.65 पर ट्रेड करता दिखा. BSE के टॉप 30 शेयरों में से 9 शेयरों में गिरावट आई है, जबकि 21 शेयर तेजी के साथ आगे बढ़े. इस दौरान Infosys के शेयर में 2 प्रतिशत की, मारुति, टाटा मोटर्स जैसे शेयर्स 1 फीसदी की रफ्तार पकड़ी. वहीं, हिंदुस्तान लीवर और HDFC Bank के शेयर में आज 1 फीसदी की गिरावट आई है.
क्यों नहीं उछल रहा बाजार?
शेयर बाजार में तेजी तो देखी जा रही है लेकिन निवेशकों के उम्मीद के अनुसार उतनी उछाल नहीं देखी जा रही है. टैरिफ की वजहे से ग्लोबल लेवल पर मार्केट भी प्रभावित हो रहा है. वहीं अमेरिका और भारत के रिश्तों में अभी सुधार नहीं आई है.
BSE में ऐसा है शेयरों का हाल
इस दौरान BSE के 3,187 शेयरों में से केवल 1,947 शेयरों में तेजी आई है. वहीं,1055 शेयरों में गिरावट आई है और 185 शेयर अनचेंज रहे. 43 शेयरों ने आज लोअर सर्किट लगाया है, जबकि 94 शेयरों ने अपर सर्किट पर है. 20 शेयर पिछले 52 सप्ताह के निचले स्तर पर हैं और 56 शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर हैं.