अब तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए: आयकर विभाग

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 13-09-2025
More than six crore income tax returns have been filed so far: Income Tax Department
More than six crore income tax returns have been filed so far: Income Tax Department

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि आकलन वर्ष 2025-26 के लिए अब तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.
 
बिना जुर्माने के आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है.
 
आयकर विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ करदाताओं और कर पेशेवरों को धन्यवाद, जिन्होंने हमें अब तक छह करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) तक पहुंचने में मदद की है और यह संख्या अभी भी जारी है.''
 
पोस्ट में कहा गया कि आईटीआर फाइलिंग, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता के लिए हेल्पडेस्क चौबीसों घंटे काम कर रहा है, और विभाग अन्य माध्यम से भी सहायता प्रदान कर रहा है.
 
विभाग ने उन करदाताओं से भी जल्द से जल्द आईटीआर दाखिल करने का आग्रह किया है जिन्होंने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है, ताकि आखिरी समय की भीड़ से बचा जा सके.