सकारात्मक संकेतों से बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 356 अंक चढ़ा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 12-09-2025
Market continues to rise due to positive signals, Sensex rises by 356 points
Market continues to rise due to positive signals, Sensex rises by 356 points

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच शुक्रवार को वैश्विक बाजार में तेजी के अनुरूप स्थानीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 356 अंक की बढ़त पर रहा जबकि निफ्टी में 108 अंक की तेजी रही.
 
विश्लेषकों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सफल समापन को लेकर नए सिरे से जगी उम्मीदों ने भी बाजारों में तेजी को बढ़ावा दिया.
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन 355.97 अंक यानी 0.44 प्रतिशत उछलकर 81,904.70 अंक पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान एक समय यह 444.12 अंक बढ़कर 81,992.85 अंक पर पहुंच गया था.
 
एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 108.50 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 25,114 अंक पर रहा। यह लगातार आठवां दिन है जब निफ्टी में तेजी रही.
 
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी रही.
 
दूसरी तरफ, इटर्नल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट और टाइटन के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.
 
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिका में ब्याज दर कटौती की उम्मीद में घरेलू बाजार तीन सप्ताह के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर भारी शुल्क लगाने की अमेरिकी मांग को यूरोपीय संघ में नकार दिए जाने की संभावना ने भी धारणा बेहतर करने का काम किया.
 
नायर ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेतों से भी निकट भविष्य में सकारात्मक गति बरकरार रहने की उम्मीद है.
 
सकारात्मक समापन होने से यह कारोबारी सप्ताह काफी उत्साहजनक रहा। इस दौरान सेंसेक्स में कुल 1,193.94 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की तेजी रही जबकि निफ्टी 373 अंक यानी 1.50 प्रतिशत की बढ़त पर रहा.