एलआईसी नामित निदेशक राज कुमार आईडीबीआई बैंक के बोर्ड में नहीं रहेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-05-2025
LIC nominee director Raj Kumar will no longer be on IDBI Bank board
LIC nominee director Raj Kumar will no longer be on IDBI Bank board

 


आवाज द वॉयस / नई दिल्ली

 
आईडीबीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि एलआईसी द्वारा नामित निदेशक राज कुमार 18 मई से उसके बोर्ड में नहीं रहेंगे.
 
आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजार को बताया, ''राज कुमार 18 मई, 2025 को अपना कार्यकाल पूरा होने पर आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के बोर्ड में एलआईसी द्वारा नामित निदेशक के रूप में नहीं रहेंगे.
 
सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आईडीबीआई बैंक के प्रवर्तक हैं, जिनके पास कुल 94.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
 
एलआईसी के पास 49 प्रतिशत से थोड़ा अधिक हिस्सेदारी है, जबकि सरकार की हिस्सेदारी 45.48 प्रतिशत है.