भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिक छलांग, 5 दिनों में इतने लाख करोड़ की कमाई, टूटा पाक का घमंड!

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-05-2025
Historical leap in Indian stock market, earning so many lakh crores in 5 days, Pakistan's pride shattered!
Historical leap in Indian stock market, earning so many lakh crores in 5 days, Pakistan's pride shattered!

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
Stock Market Update : सीजफायर की घोषणा के बाद भारत के शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. जहां एक ओर पाकिस्तान के साथ युद्ध ने देश को ग्लोबल फोकस में ला दिया, वहीं दूसरी ओर बाजार ने निवेशकों की झोली भर दी. केवल 5 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी ने मिलकर कई लाख करोड़ रुपये की कमाई करवाई, जो दुनियाभर के किसी भी बाजार की तुलना में सबसे तेज रफ्तार है.

सीजफायर के बाद बाजार में आई बहार
 
भारत पाक तनाव के बीच 9 मई को जब बाजार बंद हुआ था, तब निवेशक सस्पेंस में थे. लेकिन 10 मई को जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर आई, बाजार में तेजी की लहर दौड़ गई. अगले 5 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 2,876 अंकों का उछाल आया और यह 82,330.59 अंकों पर बंद हुआ. यह उछाल लगभग 3.62% रहा. निवेशकों ने लंबे समय बाद इतना तेज और पोस्टिव मूवमेंट देखा, जिससे बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा.
 
निफ्टी बना ‘कमाई का राजा’
 
जहां सेंसेक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं निफ्टी ने उसे भी पीछे छोड़ दिया. 9 मई को 24,008 अंकों पर बंद होने वाला निफ्टी 16 मई को 25,019.80 अंकों तक पहुंच गया. पांच कारोबारी दिनों में 1,011 अंकों की छलांग के साथ निफ्टी ने 4.21% का रिटर्न दिया. यानी जिन निवेशकों ने सही समय पर पैसा लगाया, उन्हें शानदार मुनाफा हुआ.