Gold prices fell by Rs 600 in Delhi, silver also slipped.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 600 रुपये टूटकर 1,26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। कमजोर वैश्विक रुख के बीच यह गिरावट आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये टूटकर 1,25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर मिलाकर) रह गई।
चांदी की कीमतें भी 2,000 रुपये टूटकर 1,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर मिलाकर) पर रही।
वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 0.38 प्रतिशत टूटकर 4061.91 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी वायदा 2.13 प्रतिशत गिरकर 49.56 डॉलर प्रति औंस रह गया।