सोने का वायदा भाव 1,35,496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-12-2025
Gold futures prices reached a new record high of 1,35,496 rupees per 10 grams.
Gold futures prices reached a new record high of 1,35,496 rupees per 10 grams.

 

नई दिल्ली

वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच सोमवार को सोने की वायदा कीमतें तेजी से बढ़कर 1,35,496 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुँच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर फरवरी आपूर्ति वाले सोने का अनुबंध 1.4 प्रतिशत की उछाल के साथ इस नई ऊंचाई तक पहुँचा।पिछले एक सप्ताह में सोने की वायदा कीमतों में कुल 3,160 रुपये यानी 2.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैI

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली। एमसीएक्स पर मार्च 2026 आपूर्ति वाली चांदी 5,255 रुपये यानी 2.72 प्रतिशत बढ़कर 1,98,106 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई। हालांकि, यह शुक्रवार को छुए गए अपने अब तक के उच्चतम स्तर 2,01,615 रुपये से थोड़ी नीचे रही। पिछले सप्ताह चांदी की कीमतों में 9,443 रुपये यानी 5.15 प्रतिशत की जोरदार बढ़त देखी गई।

विशेषज्ञों के अनुसार, इस सप्ताह वैश्विक स्तर पर कई महत्वपूर्ण आर्थिक घटनाक्रम सोने और चांदी की कीमतों की दिशा तय करेंगे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस विशेषज्ञ मनव मोदी ने कहा, “फेडरल रिजर्व अधिकारियों के बयानों, विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़ों, अमेरिकी रोजगार आंकड़ों और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के परिणामों से बाजार में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं में मजबूती रही। कॉमेक्स पर फरवरी आपूर्ति वाला सोना 52.2 डॉलर यानी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 4,380.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुँचा। वहीं, मार्च आपूर्ति वाली चांदी 1.74 डॉलर यानी 2.80 प्रतिशत बढ़कर 63.74 डॉलर प्रति औंस पर रही।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, “चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के आसपास बनी हुई हैं और सालाना आधार पर इसमें 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ चुकी है। सीमित भंडार और सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन तथा डेटा सेंटर जैसी औद्योगिक मांग से यह तेजी और मजबूत हुई है। इसके अलावा ईटीएफ निवेश और खुदरा खरीदारी भी कीमतों को सहारा दे रही है।”

इस प्रकार सोना और चांदी दोनों ही निवेशकों और औद्योगिक उपयोगकर्ताओं के लिए आकर्षक विकल्प बने हुए हैं, और इनकी कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड स्तर छू रही हैं।