इंट्रा-डे कारोबार में रुपया 26 पैसे टूटकर डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 90.75 पर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 15-12-2025
In intraday trading, the rupee fell by 26 paise to a record low of 90.75 against the dollar.
In intraday trading, the rupee fell by 26 paise to a record low of 90.75 against the dollar.

 

मुंबई

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर जारी अनिश्चितता और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के दबाव में सोमवार को रुपये में तेज गिरावट दर्ज की गई। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे लुढ़ककर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.75 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में हो रही देरी से निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है, जिसके चलते रुपये पर नकारात्मक दबाव बना हुआ है। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति और आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग ने भी रुपये की कमजोरी को बढ़ाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 90.53 पर खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही दबाव में आ गया और गिरते हुए 90.75 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंच गया। यह इसके पिछले बंद स्तर की तुलना में 26 पैसे की गिरावट है। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 17 पैसे टूटकर 90.49 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, “अगला सपोर्ट लेवल 90.80 पर है। इसके बाद रुपया 91 से 92 के स्तर की ओर भी जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिलहाल बाजार को मूल्य तय करने की छूट दी है और वह केवल अत्यधिक उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए ही हस्तक्षेप कर रहा है।”

भारत और अमेरिका के बीच गुरुवार को दो दिवसीय वार्ता संपन्न हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने व्यापार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इनमें परस्पर लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चल रही बातचीत भी शामिल रही।

इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फोन पर बातचीत कर द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को गति देने के उपायों पर चर्चा की। माना जा रहा है कि दोनों देश लंबे समय से प्रतीक्षित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच रहे हैं।

वैश्विक मोर्चे पर, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत गिरकर 98.37 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोरी देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 51.77 अंक टूटकर 85,215.89 पर, जबकि निफ्टी 31.30 अंक गिरकर 26,015.65 पर कारोबार कर रहा था।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 1,114.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि 5 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.033 अरब डॉलर बढ़कर 687.26 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.877 अरब डॉलर घटकर 686.227 अरब डॉलर रह गया था।