ऑटो सेक्टर में रफ्तार बरकरार, दिसंबर 2025 में मजबूत रिटेल ग्रोथ के साथ डबल डिजिट बढ़त का अनुमान

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-12-2025
Auto sector continues to gain momentum, forecasting double-digit growth in December 2025 with strong retail growth
Auto sector continues to gain momentum, forecasting double-digit growth in December 2025 with strong retail growth

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर दिसंबर 2025 में भी मजबूती के साथ आगे बढ़ता दिखा है। रिटेल बिक्री में स्थिर और सकारात्मक रुझान दर्ज किया गया है, वहीं उद्योग से जुड़े जानकारों का मानना है कि वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में यह गति और तेज हो सकती है। थोक बिक्री के आंकड़ों में भी ज्यादातर प्रमुख वाहन निर्माताओं के लिए डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान जताया गया है।
 
PhillipCapital India की एक रिपोर्ट के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल जैसे कई सेगमेंट्स में मांग मजबूत बनी हुई है। हालिया जीएसटी कट और ग्रामीण इलाकों में बेहतर माहौल ने इस मांग को और सहारा दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अब भी एसयूवी का दबदबा कायम है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी जैसे बड़े ब्रांड्स को खासतौर पर प्रीमियम मॉडलों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
 
एंट्री-लेवल कारों में भी धीरे-धीरे रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं, लेकिन ग्राहकों की पसंद अब ज्यादा फीचर्स और बेहतर सेफ्टी रेटिंग वाले प्रीमियम वाहनों की ओर झुकी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में भी प्रीमियमाइजेशन, एसयूवी और वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों का ट्रेंड मजबूत रहेगा। मारुति सुजुकी ने जनवरी-मार्च तिमाही में लगभग 10 प्रतिशत सालाना ग्रोथ की उम्मीद जताई है।
 
टू-व्हीलर सेगमेंट में जीएसटी कट के बाद सुधार साफ नजर आया है। रॉयल एनफील्ड और टीवीएस मोटर ने अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। रॉयल एनफील्ड में खासतौर पर 350cc सेगमेंट में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों से बिक्री को बल मिला है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की ग्रोथ भी स्थिर से सकारात्मक बनी हुई है।