नई दिल्ली
मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में फंसे 228 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की राहत उड़ान बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गई।सोमवार को सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में तकनीकी समस्या का संदेह होने पर विमान का मार्ग बदलकर उसे एहतियातन उलानबटोर में उतारा गया था। इस कारण विमान में सवार यात्री वहीं फंस गए थे।
एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि राहत विमान बुधवार सुबह लगभग 8 बजकर 24 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। राहत अभियान के तहत यह उड़ान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित की गई।
सूत्रों के अनुसार, उलानबटोर में उतारे गए बोइंग 777 विमान में 228 यात्री और 17 चालक दल सदस्य सहित कुल 245 लोग सवार थे। उन्हें निकालने के लिए उड़ान संख्या AI183 ने मंगलवार दोपहर दिल्ली से मंगोलिया के लिए उड़ान भरी थी।
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने सोमवार को बयान जारी कर बताया था कि सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही उड़ान AI174 को एहतियातन उलानबटोर में उतारा गया, क्योंकि उड़ान के दौरान चालक दल को तकनीकी गड़बड़ी का संदेह हुआ था। कंपनी ने बताया कि बोइंग 777 विमान सुरक्षित रूप से उतारा गया और सभी यात्री व चालक दल सुरक्षित हैं।