एयरटेल ने अपनी प्रीपेड प्लान को अपग्रेड किया

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 28-07-2021
एयरटेल
एयरटेल

 

नई दिल्ली. भारती एयरटेल ने ग्राहकों को अधिक वैल्यू प्रदान करने के लिए अपने प्रीपेड प्लान को संशोधित किया है. नई योजना के तहत, एयरटेल ने अपने 49रुपये के एंट्री लेवल प्रीपेड रिचार्ज को बंद कर दिया है.

कंपनी के प्रीपेड पैक अब 79रुपये के स्मार्ट रिचार्ज से शुरू होंगे और ग्राहकों को डबल डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट का उपयोग करने की पेशकश करेंगे.

यह बदलाव बेहतर कनेक्टिविटी समाधान पेश करने पर कंपनी के फोकस के अनुरूप है.

एंट्री लेवल रिचार्ज पर एयरटेल के ग्राहक अब अपने अकाउंट बैलेंस की चिंता किए बिना लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं.

यह संशोधन 29 जुलाई, 2021 से प्रभावी होगा.