जोजिला दर्राः छह के बजाय दो माह में ही बीएसएफ ने खोल दिया कश्मीर-लद्दाख मार्ग. (सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीगर)

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 01-03-2021
जम्मू और कश्मीर और शेष भारत को लद्दाख से जोड़ने वाला जोजिला दर्रा मार्ग रविवार यानी 21फरवरी को फिर से खुल गया. (सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीगर)
जम्मू और कश्मीर और शेष भारत को लद्दाख से जोड़ने वाला जोजिला दर्रा मार्ग रविवार यानी 21फरवरी को फिर से खुल गया. (सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीगर)

 

 

Zojila_pass_3f

बीएसएफ ने बहुत तेजी से काम करते हुए जोजिला दर्रा को रिकार्ड 59 दिनों बाद खोल दिया. पहले, जोजिला पास 160 से 180 दिनों तक बंद रहता था. इस बार केवल 59 दिन ही बंद रह पाया.

(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)


Zojila_pass_6f

जोजिला दर्रा वाले कश्मीर और लद्दाख के इलाके में भारी बर्फबारी होती है और यहां से बर्फ हटाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है.

(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)


Zojila_pass_8f

इस बार बीएसपी की मेहनत से जोजिला दर्रा एक महीने पहले ही खुल गया.

(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)


Zojila_pass_5f

जोजिला दर्रा में भारी बर्फबारी के कारण लद्दाख देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग छह महीने तक सड़क से कट जाता था. इस बार तेजी से काम करते हुए खोला गया.

(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)


Zojila_pass_4f

लद्दाख की लाइफ लाइन है जोजिला दर्रा.

(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)


Zojila_pass_2f

बीएसएफ के आला अफसर जोजिला दर्रा का मुआयना करते हुए.

(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)


Zojila_pass_7f

जोजिला दर्रा की सुरक्षा के लिए हर पल मुस्तैद रहते हैं बीएसएफ के जवान.

(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)