बीएसएफ ने बहुत तेजी से काम करते हुए जोजिला दर्रा को रिकार्ड 59 दिनों बाद खोल दिया. पहले, जोजिला पास 160 से 180 दिनों तक बंद रहता था. इस बार केवल 59 दिन ही बंद रह पाया.
(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)
जोजिला दर्रा वाले कश्मीर और लद्दाख के इलाके में भारी बर्फबारी होती है और यहां से बर्फ हटाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है.
(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)
इस बार बीएसपी की मेहनत से जोजिला दर्रा एक महीने पहले ही खुल गया.
(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)
जोजिला दर्रा में भारी बर्फबारी के कारण लद्दाख देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग छह महीने तक सड़क से कट जाता था. इस बार तेजी से काम करते हुए खोला गया.
(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)
लद्दाख की लाइफ लाइन है जोजिला दर्रा.
(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)
बीएसएफ के आला अफसर जोजिला दर्रा का मुआयना करते हुए.
(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)
जोजिला दर्रा की सुरक्षा के लिए हर पल मुस्तैद रहते हैं बीएसएफ के जवान.
(सभी फोटो: बासित जरगर / श्रीनगर)