मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने टीजीपीएससी ग्रुप बी परीक्षा में सफलता हासिल की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 01-10-2025
Two students from Maulana Azad National Urdu University have successfully passed the TGPSE Group B examination.
Two students from Maulana Azad National Urdu University have successfully passed the TGPSE Group B examination.

 

हैदराबाद:

मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) - रेसिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) के दो छात्रों ने तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीजीपीएससी) की ग्रुप बी सेवाओं की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

प्रो. एच. अलीम बाशा, निदेशक, सीएसई-आरसीए के अनुसार,मोहम्मद नज़ीर ने सहायक रजिस्ट्रार के पद के लिए और चुंडुरी वेंकट वंशी कृष्णा ने नायब तहसीलदार के पद के लिए चयनित होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इससे पहले भी मानवु के 5 छात्रों ने टीजीपीएससी ग्रुप I परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी:

  • बनावत वनेजा – सहायक जिलाधिकारी (Asst. District Collector)

  • गजरे संगीता – उप पुलिस अधीक्षक (Dy. Superintendent of Police)

  • गंगावत पवन कल्याण – सहायक कोषाधिकारी (Asst. Treasury Officer)

  • मुथ्याला राजशेखर – सहायक जिला रोजगार अधिकारी (Asst. District Employment Officer)

  • आर. मेरी गोल्ड – सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (Asst. Commercial Tax Officer)

प्रो. सैयद ऐनुल हसन, कुलपति और प्रो. इश्तियाक़ अहमद, रजिस्ट्रार ने इन छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है।

मोहम्मद अहसान खान को पीएच.डी. की उपाधि

मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (मानवु) ने मोहम्मद अहसान खान, पिता श्री इक़बाल खान को पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D.) की उपाधि प्रदान की है।

उन्होंने "हैदराबाद से प्रकाशित चुनिंदा उर्दू और अंग्रेज़ी समाचार पत्रों में विकास समाचारों का तुलनात्मक विश्लेषण" विषय पर शोध कार्य किया। यह शोध पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रो. मोहम्मद फरियाद के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।