आवाज- द वॉयस की चित्रकला प्रतियोगिता : ज्यूरी का फैसला आया, परिणाम 15 अगस्त को लाइव

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 11-08-2021
प्रतियोगिता के परिणाम 15 अगस्त को लाइव होंगे विशिष्ट अतिथि होंगे एसवाइ कुरैशी
प्रतियोगिता के परिणाम 15 अगस्त को लाइव होंगे विशिष्ट अतिथि होंगे एसवाइ कुरैशी

 

आवाज- द वॉयस/ नई दिल्ली

आवाज- द वॉयस की चित्रकला प्रतियोगिता में ज्यूरी ने अपना फैसला दे दिया है. हालांकि, तीनों विद्वान ज्यूरी के दिए परिणाम अभी सीलबंद लिफाफे में हैं और उन्हें 15अगस्त की दोपहर में होगा लाइव कार्यक्रम के जरिए घोषित किया जाएगा.

पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा 15अगस्त की दोपहर में की जाएगी. इसमें तीन श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के पुरस्कारों के साथ ही 3 0छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे क्योंकि ज्यूरी के तीनों सदस्यों का मानना है कि रचनात्मक कार्यों में कोई भी आगे-पीछे, पहला या दूसरा नहीं होता और हर एक रचना अपने-आप में संपूर्ण होती है.

स्वतंत्रता दिवस को दोपहर बाद कार्यक्रम में देश के दो ख्यातिनाम चित्रकार आनंदमय बनर्जी और कविता नायर बच्चों को चित्रकला पर टिप्स भी देंगे. इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी होंगे, जो बच्चों को अपनी आशीर्वचन भी देंगे

गौरतलब है कि छात्रों में देशभक्ति की भावना और हिंदुस्तानी समावेशी संस्कृति की खासियतों को उकरने की खातिर देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी याद में आवाज- द वॉयस ने एक चित्रकला-सह-स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया है और देशभर के छात्रों ने उसमें जोर-शोर से हिस्सा लिया है.

छात्रों को उत्साहित करने के लिए तीन श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 10,000रुपए, 5,000रुपए और 3,000रुपए के नकद पुरस्कार रखे गए हैं और यह पुरस्कार हर श्रेणी में दिए जाएंगे.

पहला वर्ग कक्षा 4से कक्षा 7, दूसरा वर्ग कक्षा 8से कक्षा 10और तीसरा वर्ग सीनियर छात्रों का यानी कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं का है.