जेलेंस्की ने ‘ओवल ऑफिस’ में ‘कृतज्ञता कूटनीति’ के तहत कहा: ‘धन्यवाद, श्रीमान राष्ट्रपति’

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-08-2025
Zelensky said in the Oval Office as part of 'gratitude diplomacy': 'Thank you, Mr. President'
Zelensky said in the Oval Office as part of 'gratitude diplomacy': 'Thank you, Mr. President'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस बार कृतघ्न होने का आरोप झेलने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे.

उनके समक्ष शांति वार्ता की संभावना के अलावा छह महीने पहले ‘व्हाइट हाउस’ में मिली शर्मनाक फटकार से उबरने का मौका था, ऐसे में जेलेंस्की ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय (ओवल ऑफिस) में हुई बैठक के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.
 
दरअसल, एक संक्षिप्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले हुई अपनी संक्षिप्त सार्वजनिक बैठक के पहले ही मिनट में उन्होंने ट्रंप को नौ बार धन्यवाद दिया.
 
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत-बहुत धन्यवाद, श्रीमान राष्ट्रपति।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले, आमंत्रण के लिए आपको धन्यवाद और हत्याओं तथा इस युद्ध को रोकने के आपके प्रयासों, व्यक्तिगत प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको धन्यवाद.
 
जेलेंस्की की गत फरवरी में ट्रंप के साथ बैठक जल्द ही जनसंपर्क आपदा में बदल गई थी, जब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें आभार प्रकट न करने के लिए फटकार लगाई थी.
 
वेंस ने कहा था, ‘‘आपको इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश करने के लिए राष्ट्रपति का धन्यवाद करना चाहिए था।’’ वेंस ने इसके बाद उनसे पूछा, ‘‘क्या आपने एक बार भी धन्यवाद दिया है? इस पूरी बैठक में? नहीं, क्या आपने धन्यवाद दिया है?’’
 
तब जेलेंस्की ने अपना बचाव करने की कोशिश करते हुए कहा कि उन्होंने 2022 में रूस द्वारा अमेरिका पर आक्रमण करने के बाद प्रदान की गई सैन्य और वित्तीय सहायता के लिए हमेशा अमेरिका की सराहना की थी, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था.
 
विश्व के नेताओं ने उनसे सीख ली और पाया कि चापलूसी ही ‘अप्रत्याशित’ ट्रम्प को जीतने का तरीका है.
 
उसी माहौल में दूसरी बार प्रभाव डालने का अवसर मिलने पर जेलेंस्की और उनके साथियों के लिए ‘कृतज्ञता कूटनीति’ सबसे महत्वपूर्ण रही.
 
उन्होंने मेलानिया ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर यूक्रेनी बच्चों के बारे में सोचने और शांति का आग्रह करने के लिए धन्यवाद दिया.