भारत संबंध सामान्य करने की पहल नहीं करेगा, जिम्मेदारी पाकिस्तान की: शशि थरूर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 20-08-2025
India will not take the initiative to normalise relations, responsibility lies with Pakistan: Shashi Tharoor
India will not take the initiative to normalise relations, responsibility lies with Pakistan: Shashi Tharoor

 

नई दिल्ली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान द्वारा लगातार विश्वासघात झेलने के बाद अब भारत की ओर से संबंध सामान्य बनाने की दिशा में पहला कदम उठाने की कोई इच्छा नहीं है।

थरूर ने पाकिस्तान से अपील की कि वह अपनी धरती से सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करके ईमानदारी का परिचय दे।

पूर्व राजदूत सुरेंद्र कुमार द्वारा संपादित पुस्तक ‘व्हिदर इंडिया-पाकिस्तान रिलेशंस टुडे?’ के विमोचन समारोह में तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा कि 1950 में लियाकत अली खान और जवाहरलाल नेहरू के समझौते से लेकर 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर बस यात्रा और 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा तक, भारत के हर प्रयास को पाकिस्तान की शत्रुतापूर्ण नीतियों और सीमा पार से आए आतंक के कारण ‘‘धोखा’’ मिला है।

थरूर ने कहा, “पाकिस्तानी व्यवहार के इतिहास को देखते हुए अब जिम्मेदारी उन्हीं की है। उन्हें अपनी धरती पर आतंकवाद के ढांचे को खत्म करने की गंभीर पहल करनी होगी।’’