US Vice President J.D. Vance and his wife Usha are expecting their fourth child by July.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा वेंस को इस साल जुलाई के अंत में अपनी चौथी संतान के जन्म लेने की उम्मीद है।
वेंस दंपत्ति ने एक संयुक्त बयान में कहा, “हमें यह खबर साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ऊषा गर्भवती हैं और हमें जुलाई में चौथी संतान का स्वागत करना है। ऊषा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और हम सभी जुलाई के अंत में उसके स्वागत को लेकर उत्साहित हैं।”
बयान में कहा गया, “इस रोमांचक और व्यस्त समय में हम विशेष रूप से सैन्य चिकित्सकों के आभारी हैं, जो हमारे परिवार की बेहतरीन देखभाल करते हैं, और उन स्टाफ सदस्यों के भी, जो यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि हम अपने बच्चों के साथ एक सुखद पारिवारिक जीवन जीते हुए देश की सेवा कर सकें।”
व्हाइट हाउस ने भी वेंस दंपति को बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “इतिहास का सर्वाधिक परिवार-समर्थक प्रशासन! बधाई!”
ऊषा वेंस (40) और जे डी वेंस (41) की मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं—इवान (8), विवेक (5) और मिराबेल (4)।