अमेरिका ने बांग्लादेश के लोकतांत्रिक परिवर्तन और निष्पक्ष चुनावों को समर्थन दोहराया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-01-2026
US reiterates support for Bangladesh's democratic transition and fair elections
US reiterates support for Bangladesh's democratic transition and fair elections

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिका ने बांग्लादेश में लोकतांत्रिक परिवर्तन की प्रक्रिया और स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनावों के प्रति अपने समर्थन को एक बार फिर स्पष्ट किया है। यह बात उस समय सामने आई जब बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
 
खलीलुर रहमान ने अमेरिकी अंडर-सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर पॉलिटिकल अफेयर्स एलिसन हूकर और असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट पॉल कपूर से अलग-अलग बैठकों में बांग्लादेश में आगामी चुनाव, द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग, रोहिंग्या संकट तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर के प्रेस विंग के अनुसार, अमेरिका ने बांग्लादेश के लोकतांत्रिक भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
 
बैठक के दौरान रहमान ने अमेरिका से बांग्लादेशी कृषि उत्पादों के आयात में बढ़ोतरी के बाद व्यापारिक रिश्तों को और मजबूत करने की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने बांग्लादेशी व्यापारियों के लिए अमेरिका यात्रा को आसान बनाने और बी-1 शॉर्ट टर्म बिजनेस वीजा पर लगाए गए वीजा बॉन्ड में ढील देने का अनुरोध किया। इस पर एलिसन हूकर ने कहा कि अमेरिकी सरकार इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी और भविष्य में ओवरस्टे मामलों में कमी आने पर वीजा बॉन्ड नीति की समीक्षा की जा सकती है।ई है।