यूक्रेन-रूस संघर्ष: अमेरिका ने गुआम में चार बी-52 बमवर्षक किए तैनात

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 16-02-2022
गुआम में चार बी-52 बमवर्षक तैनात
गुआम में चार बी-52 बमवर्षक तैनात

 

सोल. उत्तर कोरिया के महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रमों को देखते हुए अमेरिका ने एहतियातन पश्चिमी प्रशांत महासागरीय द्वीप गुआम में चार बी-52 बमवर्षक विमान तैनात किये हैं.


अमेरिकी सेना ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है.

 

गुआम अमेरिका का हिस्सा है और सामरिक रूप से अति महत्वपूर्ण है. यह उत्तर कोरिया से करीब 3,400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां अमेरिकी नौसेना तथा वायु सेना का अड्डा है.

 

योनहैप संवाद समिति के मुताबिक अमेरिका के पैसिफिक एयर फोर्स ने कहा है कि बमवर्षक विमानों के साथ वायु सेना के 220सैनिक गुआम के एंडरसन वायु सैन्य अड्डे पर पहुंच गये हैं. ये सहयोगियों तथा गठबंधन में शामिल देशों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मदद करेंगे.

 

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया का वर्तमान तानाशाह किम जोंग उन बुधवार को पूर्व तानाशाह एवं अपने पिता किम जोंग इल के 80वें जन्मदिन और 15अप्रैल को अपने दादा किम इल सुंग के 110वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में शक्ति प्रदर्शन कर सकता है.

 

हालांकि बुधवार को किम जोंग इल का जन्मदिन बिना किसी ऐसी घटना के बीता है और उत्तर कोरिया की मीडिया ज्यादातर चीन के साथ अपने संबंधों में सुधार को ही दिखाने में जुटी है.

 

अमेरिका सेना का कहना है कि बमवर्षक विमान की तैनाती भारत प्रशांत क्षेत्र के प्रति अमेरिका की सुरक्षा प्रतिबद्धता को दिखाता है.

 

गत माह उत्तर कोरिया ने सात मिसाइल लांच करके तनाव को बढ़ा दिया था और इनमें से एक मिसाइल गुआम तक वार करने में सक्षम था.

 

इसी बीच अमेरिकी वायु सेना ने कहा है कि उसने बुधवार को ग्रेटर सोल क्षेत्र में आरसी-135 वी सर्विलांस जेट उड़ाये हैं ताकि उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.