पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी के 34 आतंकवादी मारे गए

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-10-2025
34 TTP terrorists killed in Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa
34 TTP terrorists killed in Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa

 

पेशावर

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने कई आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े 34 आतंकवादियों को मार गिराया। यह जानकारी पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने गुरुवार को दी।

आईएसपीआर के अनुसार, ये अभियान सोमवार से बुधवार के बीच उत्तरी वजीरिस्तान, दक्षिणी वजीरिस्तान और बन्नू जिलों में चलाए गए। सेना ने बताया कि ये ऑपरेशन खुफिया सूचनाओं के आधार पर किए गए, जिनमें आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी।

सेना ने बताया कि इन अभियानों में "फितना अल-ख्वारिज" से जुड़े कुल 34 आतंकवादी मारे गए। यह शब्द पाकिस्तानी अधिकारी टीटीपी के आतंकियों के लिए इस्तेमाल करते हैं।

आईएसपीआर के बयान में कहा गया कि

  • उत्तरी वजीरिस्तान के स्पिनवाम इलाके में की गई कार्रवाई में 18 आतंकवादी मारे गए।

  • दक्षिणी वजीरिस्तान में 8 आतंकवादियों को ढेर किया गया।

  • बन्नू जिले में भी 8 आतंकवादी मारे गए।

सेना ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खतरे को पूरी तरह खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेंगे और हर एक आतंकवादी को ढूंढकर खत्म किया जाएगा।

गौरतलब है कि नवंबर 2022 में टीटीपी द्वारा पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्षविराम तोड़ने के बाद से देश में आतंकवादी गतिविधियों में तेज़ी आई है। विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं।

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि टीटीपी आतंकवादी अफगानिस्तान की धरती का उपयोग कर हमलों की योजना बनाते हैं और बार-बार सीमापार से पाकिस्तान में घुसपैठ करते हैं।

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर हिंसक झड़पें देखी गई थीं। हालात को काबू में लाने के लिए बुधवार को दोनों देशों के बीच 48 घंटे के युद्धविराम पर सहमति बनी है।

सेना के अनुसार, यह अभियान इसी पृष्ठभूमि में आतंकवादियों को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाया गया था।