परमाणु वार्ता स्थगित होने पर ट्रंप की चेतावनी: ईरानी तेल खरीदने वालों पर लगेगा प्रतिबंध

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-05-2025
Trump warns if nuclear talks are postponed: Those who buy Iranian oil will be banned
Trump warns if nuclear talks are postponed: Those who buy Iranian oil will be banned

 

दुबई

ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम पर प्रस्तावित वार्ता के स्थगित होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त रुख अपनाते हुए ईरान से तेल और पेट्रोकैमिकल उत्पाद खरीदने वालों को चेतावनी दी है. ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि जो देश या व्यक्ति ईरान से तेल खरीदेंगे, वे अमेरिका के साथ व्यापार नहीं कर सकेंगे.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा:“ईरानी तेल और पेट्रोरसायनिक उत्पादों की खरीद अब पूरी तरह बंद होनी चाहिए। जो भी ईरान से व्यापार करेगा, वह अमेरिका के साथ व्यापार नहीं कर पाएगा.”

इससे पहले ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी ने जानकारी दी कि अमेरिका और ईरान के बीच 3 मई को होने वाली प्रस्तावित वार्ता को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:“रणनीतिक कारणों से शनिवार को प्रस्तावित अमेरिका-ईरान वार्ता को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है.”

ओमान की राजधानी मस्कट में पहले ही दो दौर की वार्ता हो चुकी है। चौथा दौर इटली के रोम में होना था, लेकिन अब यह टल गया है.ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बागेई ने कहा कि यह स्थगन ओमान के विदेश मंत्री के अनुरोध पर किया गया है. उन्होंने दोहराया कि ईरान “एक निष्पक्ष और स्थायी समझौते” के लिए प्रतिबद्ध है.

इस बीच अमेरिकी अधिकारियों से जुड़े एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अमेरिका ने इस वार्ता में अपनी भागीदारी की औपचारिक पुष्टि नहीं की थी, लेकिन उसे उम्मीद है कि बातचीत "निकट भविष्य में" फिर से शुरू होगी.