ट्रंप ने विदेशी सहायता रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट से आपात आदेश की मांग की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-09-2025
Trump seeks emergency order from Supreme Court to block foreign aid
Trump seeks emergency order from Supreme Court to block foreign aid

 

वाशिंगटन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय से आपातकालीन आदेश जारी करने का आग्रह किया है, ताकि विभिन्न देशों को दी जाने वाली अरबों डॉलर की विदेशी सहायता पर रोक लगाई जा सके।

इस विवाद का केंद्र अमेरिकी कांग्रेस (संसद) द्वारा स्वीकृत लगभग 5 अरब डॉलर की वह राशि है, जिसके खर्च करने से ट्रंप ने पिछले महीने इनकार कर दिया था। उन्होंने अपने फैसले को सही ठहराने के लिए उस विशेषाधिकार का हवाला दिया, जिसका इस्तेमाल आखिरी बार करीब 50 साल पहले एक राष्ट्रपति ने किया था।

पिछले हफ्ते अमेरिकी जिला न्यायाधीश आमिर अली ने अपने फैसले में कहा था कि रिपब्लिकन प्रशासन का यह कदम संभवतः अवैध है।

ट्रंप ने 28 अगस्त को प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन को भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया था कि वह संसद द्वारा स्वीकृत 4.9 अरब डॉलर की विदेशी सहायता राशि खर्च नहीं करेंगे।