भारत-पाक संघर्ष रोकने का श्रेय ट्रंप का दावा निराधार : अमेरिकी सांसद श्री थानेदार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-05-2025
Trump's claim of credit for preventing Indo-Pak conflict is baseless: US Congressman Shri Thanedar
Trump's claim of credit for preventing Indo-Pak conflict is baseless: US Congressman Shri Thanedar

 

मुंबई

अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने सोमवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को रोकने का श्रेय लेने का पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास कोई भी वैध आधार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप इस गंभीर परिस्थिति से केवल राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान श्री थानेदार ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी और अमेरिका ने नई दिल्ली की स्थिति को पूरी तरह स्वीकार किया.

उन्होंने दो टूक कहा, “भारत और पाकिस्तान अपने मुद्दे सुलझाने में सक्षम हैं. न तो भारत ने और न ही पाकिस्तान ने अमेरिका से किसी भी तरह की मध्यस्थता की मांग की है.”

ट्रंप के हालिया दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए थानेदार ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ट्रंप की घोषणा का कोई आधार है. वे केवल इसका श्रेय लेकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने यह बयान दिया.”

उन्होंने यह भी जोड़ा, “इस संघर्ष को रोकने में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी. भारत ने भी इस तरह की किसी भूमिका को खारिज किया है। ऐसे में ट्रंप का इसका श्रेय लेना पूरी तरह से निराधार है.”